बिहार के मंच से मोदी का मिशन ‘सुशासन से समृद्धि’ आरजेडी-कांग्रेस पर तगड़ा वार!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Bihar Assembly Elections से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल पर तंज कसा। उन्होंने समस्तीपुर में शुक्रवार (24 अक्टूबर) को कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को अपने अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की ही चिंता है, इसलिए आज वो बिहार के नौजवानों के सामने झूठ के नए रिकॉर्ड बना रहे है। PM Modi ने इस दौरान चुनाव को लेकर एक भविष्यवाणी भी कर दी।
PM Modi ने Bihar Assembly Elections के नतीजों को लेकर कहा, ”लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है और पूरा बिहार कह रहा है – फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।”
मखाना किसानों को लेकर क्या बोले PM Modi?
PM Modi ने कहा, ”मैं सभी मखाना किसानों से, अपने नौजवानों से कहूंगा- ये जो हमने नया मखाना बोर्ड बनाया है, ये क्रांति का आरंभ है। हमारी सरकार बिहार के छोटे किसानों और मछुआरों के हितों को प्राथमिकता दे रही है। पीएम किसान सम्मान निधि से हमने छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसा भेजने शुरू किए। बिहार के किसानों के खातों में भी 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा किए जा चुके हैं।”
एनडीए सरकार ने बिहार को दिया तीन गुना ज्यादा पैसा
PM Modi, ”कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था, उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है। जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा। समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है। नई रेललाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”हमने जंगलराज को सुशासन में बदला है। अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है। मैं बिहार की समृद्धि के लिए आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं। मैं बिहार के नौजवानों से विशेष आग्रह करने आया हूं। वो 2005 का अक्टूबर महीना ही था, जब आपके माता-पिता ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया था और सुशासन को चुना था। अब 2025 का ये अक्टूबर-नवंबर आपके लिए नए अवसर और एक बड़ी जिम्मेदारी लेकर आया है। आपको अपने और बिहार की आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्ध बिहार बनाना है।”
पीएम मोदी ने छठ व्रतियों को दिया सूप और फल
बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करने से पहले PM Modi ने छठ व्रतियों को सूप और फल दिया और उनसे उनका आशीर्वाद लिया। कहा कि सिमरिया धाम के विशाल जनमानस को प्रमाण करता हूं। उन्होंने कहा कि जब छठी मैय्या की बात आती है तो शारदा सिन्हा की याद आती है। PM Modi ने कहा कि यह जनसभा नहीं है बल्कि नए संकल्पों का मेला है। इसलिए फिर से एक बार एनडीए सरकार। एनडीए के लिए आपका यही प्यारा और विश्वास अब बिहार को विकास के नए दौर की तरफ ले जा रहा है।
‘Bihar Assembly Elections में आपको एनडीए के उम्मीदवारों को वोट देना है’
PM Modi ने कहा कि बेगूसराय में छह नवंबर को मतदान होना है। समय बहुत कम है। छह नवंबर याद रखना है। पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या आप मेरा काम करेंगे? मेरी बात आपको घर-घर पहुंचानी है। आप लोगों से कहना है कि एनडीए सरकार में आप बेखौफ होकर अपना काम कर सकते हैं। एनडीए सरकार ने आपको नक्सलवाद से मुक्ति दिलाई। आपको जंगलराज वालों को फिर से नहीं लौटने देना है।
Bihar Assembly Elections में आपको एनडीए के उम्मीदवारों को वोट देना है। मोदी आप सभी को छठ महा पर्व की शुभकामना देता हैं। आप यहां इतनी विशाल संख्या में आए, इसके लिए मैं आपका धन्यवाद देता हूं। भारत माता के जयकारे लगाकर PM Modi ने अपना संबोधन खत्म किया।
Bihar chunav: कांग्रेस की पहली सूची जारी, 48 उम्मीदवारों में चार मुस्लिम; यहाँ देखे लिस्ट
