बिहार चुनाव में बुधवार का दिन गहमागहमी से भरा रहा
Bihar election के लिए प्रचार प्रसार जोर शोर से हो रहा है। सभी राजनीतिक दलों ने Bihar election को जीतने के लिए जी जान झोंक दिया है। बिहार चुनाव में बुधवार का दिन गहमागहमी से भरा रहा। एक तरफ जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ ने भी सीवान में रैली की, तो वहीं तेजस्वी और राहुल ने भी अपनी रैलयो से महागठबंधन में जान फूकने की पूरी कोशिश की। बिहार चुनाव के लिए बुधवार के दिन क्या कुछ हुआ? जानेंगे विस्तार से
अमित शाह ने तेजस्वी के दावों पर निशाना साधा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यह स्पष्ट कर दिया कि, बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार वर्तमान मुख्यमंत्री हैं और आगे भी वही मुख्यमंत्री रहेंगे। इसमें कोई भी कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए।” आपको बता दें राजद नेता तेजस्वी यादव बार-बार सवाल कर रहे थे कि आखिर एनडीए ने अपना सीएम चेहरा क्यों नहीं बताया?
तेजस्वी के सीएम उम्मीदवार होने पर भी अमित शाह ने तंज कसा और कहा, “न नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी।” इसके अलावा उन्होंने लालू यादव और सोनिया गांधी पर भी परिवारवाद का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “एक अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहता है तो दूसरा अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। लेकिन उनकी यह तमन्ना हमेशा अधूरी रहेगी।”
सीवान मे गरजे योगी आदित्यनाथ
भारत की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सीवान के रघुनाथपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित किया। इस रैली को लेकर लोग बहुत उत्साहित दिखे। लोगों ने आदित्यनाथ का स्वागत किया और बुलडोजर लेकर पहुंचे। तो वहीं रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो यूपी की तरफ बिहार में अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा। आपको बता दें कि सिवान का रघुनाथपुर विधानसभा सीट आरजेडी का गढ़ माना जाता है। जहां से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब राजद के उम्मीदवार हैं।
योगी ने कहा कि, “सनातन से नफरत और अपराधियों से मोहब्बत करने वालों की दाल अब बिहार में नहीं गलेगी। शहाबुद्दीन के विरासत आगे बढ़ाने वाली आरजेडी कभी नहीं जीतेगी। रघुनाथपुर सीट नंबर 108 है और 108 नंबर सनातन धर्म में शुभ माना जाता है। तो यहां किसी अशुभ को जितने का अवसर न दें।”
तेजस्वी-राहुल ने Bihar election रैली में वादों के बांधे पुल
एक तरफ जहां योगी-शाह एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे थे तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी- राहुल भी रैली कर रहे थे। तेजस्वी यादव ने बुधवार को हुए रैली में सिर्फ खुद पर फोकस किया उन्होंने कहा, “मुझे एक मौका दीजिए। 20 महीने में बिहार बदल दूंगा। पलायन रोकेंगे, नौकरियां भरमार होगी, पैसों की बरसात होगी।” राजद के नेता ने कहा कि अगर उनकी परछाई ने भी अपराध, भ्रष्टाचार किया तो नहीं बचेंगे और बिहार को क्राइम एवं करप्शन फ्री बनाएंगे।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने भी कल रैली की। राहुल गांधी दो महीने के बाद बिहार पहुंचे और दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में तेजस्वी के साथ रैली की। लेकिन नया कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र- हरियाणा में वोट चोरी कर चुनाव जीता और बिहार में भी वोट चोरी कर चुनाव जीतने की तैयारी में है। मोदी इलेक्शन प्रक्रिया खत्म करना चाहते हैं।
ओवैसी ने तेजस्वी को घेरा
एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल पर जोर दे रहे हैं। जहां पर मुस्लिम वोटर अधिक है। तेजस्वी ने यह वादा किया कि सरकार बनी तो बिहार में वक्फ कानून लागू नहीं होने देंगे, मुसलमान के हक बचाएंगे। इस पर ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी को संविधान समझ नहीं है और उन्हें वकील से सलाह लेनी चाहिए। संसद में पास कानून को राज्य सरकार रद्दी की टोकरी में नहीं फेक सकती। आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी या तो नासमझ है या मुसलमान को बेवकूफ बना रहे हैं। आपको बता दें कि ओवैसी 28 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनमे से अधिकतर सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे गए हैं।
उन्होंने मुस्लिम वोटरों से अपील की है कि, “यादव मलाई खाएगा, अब्दुल दरी बिछाएगा” अब ऐसा नहीं चलने देना है। अब देखना यह है कि क्या ओवैसी का यह दाव काम आता है या नहीं और Bihar election में किसको सफलता मिलती है।

