
Bihar NRI Murder बिहार के वैशाली जिले में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। इस वारदात ने सभी को डरा कर रख दिया है। दर्शन वैशाली जिले के राजापाकर क्षेत्र में एक एनआरआई की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की चेन खींचने के बचाव के चलते आरोपियों ने एनआरआई व्यक्ति को गोली मार दी जिसके बाद उसकी हत्या हो गई।
Bihar NRI Murder: जानिए पूरी वारदात
हाल ही में अमेरिका से आए हुए व्यक्ति जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है की वह लूट का विरोध कर रहा था जिसके चलते अपराधियों ने उसकी कमर पर गोली मार दी इसके कारण उसकी मौत हो गई। यह घटना हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग पर राजाप्रकार क्षेत्र के उफ़रौल डैनी पुल के पास NVI एट भत्ते के पास शुक्रवार के दिन हुई। मृतक की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के सकरौली बिचोली में रहने वाले रमाशंकर चौधरी के बेटे राहुल आनंद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राहुल कुछ हफ्तों पहले ही अमेरिका से होली मनाने के लिए घर वापस लौटे थे।
एनआरआई राहुल अपनी मां के साथ बाइक पर सवार थे, राहुल बाइक चला रहे थे और अपनी गांव की ओर निकल रहे थे। वहां पर NH322 मार्ग में उफ़रौल डैनी पुल के पास ही पहुंचे थे कि दो अज्ञात बाइक सवार ने उनकी गाड़ी रूकवाई। इसके बाद अपराधियों ने उनके गले में पहनी सोने की चेन को खींचने की कोशिश करी। अपनी चैन की सुरक्षा के लिए राहुल इसका विरोध कर रही थी जिसके चलते अपराधियों ने उनकी कमर पर गोली मार दी और वहां से भाग निकले। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 122 पर कॉल की और पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस राहुल को गंभीर स्थिति में वहां से अस्पताल की ओर ले गए। राहुल को बेहतर इलाज के लिए पटना के एक इमेज अस्पताल में भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान ही राहुल की मृत्यु हो गई।
Bihar NRI Murder: इलाके में कोहराम
अभी-अभी विदेश से आए हुए एनआरआई लड़के की इस कदर हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया। आसपास के लोग और परिवार के लोग इस हादसे के कारण सदमे में है। जैसे ही गोली लगने की सूचना मिली वैसे ही राजा पकड़ थाने की पुलिस और देसरी थाने की पुलिस इस घटनास्थल पर पहुंची। राहुल आनंद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के के बाद अमेरिका में ही नौकरी करते थे। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले ही वह उस अपने गांव होली के लिए पहुंचे थे।
Bihar NRI Murder: 6 साल की बेटी के पिता थे
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद राहुल उस में नौकरी करते थे। बताया जा रहा है कि राहुल शादीशुदा थे और उनकी 6 साल की बेटी भी थी जो हाजीपुर में ही रहते थे। राहुल की पत्नी वहां के एक निजी स्कूलों में टीचर थी, उन दोनों की 8 साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि राहुल विदेश से आकर अपने पैतृक घर की मरम्मत करवा रहे थे। राहुल के बड़े भाई भी थे जिनका नाम भूषण चौधरी बताया जा रहा है वह हाजीपुर कोर्ट में एक वकील है।
Bihar NRI Murder: आरोपियों पर 25000 का इनाम
बताया जा रहा है कि आरोपियों पर पहले से ही कई अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज है। इसके बाद उन पर₹25000 का इनाम भी रखा गया है। आपको बता दे कि बुधवार की शाम को राहुल अपनी मां को गांव से घर वापस ले जा रहे थे, इस दौरान शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 बजे वह अपनी मां के साथ बाइक पर सवार थे और गांव की ओर लौट रहे थे। तभी रास्ते में कुछ अज्ञात बाइक स्वरों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया, इसके बाद उन्होंने राहुल के गले में सोने की चेन चीन की कोशिश करें। सोने की चेन को बचाने के लिए राहुल ने इसका विरोध किया जिसके कारण अपराधी गुस्से में झुलस गए और उन्होंने राहुल के कमर में गोली मार दी। इसके बाद राहुल की मृत्यु हो गई।
Bihar NRI Murder: पुलिस एसपी का बयान
इस वारदात के दौरान वैशाली पुलिस एसपी ने एक बयान जारी कर और कहा कि “अपराधियों की पहचान कर ली गई है। आरोपी पहले से ही अन्य मामलों में फरार है और उन पर 25000 का इनाम रखा गया है। गिरफ्तारी के लिए एसपीडीओ महुआ के नेतृत्व में SIET का गठन किया गया है।
यह भी पढ़े :- IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी