तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में राजद की सरकार बनती है तो महिलाओं के खाते में एकमुश्त 30 हजार रुपये की राशि सीधे दी जाएगी।
Bihar politics में महिलाओं को लेकर एक नई पहल की घोषणा करते हुए राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में राजद की सरकार बनती है तो महिलाओं के खाते में एकमुश्त 30 हजार रुपये की राशि सीधे दी जाएगी। तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि यह राशि मकर संक्रान्ति के दिन महिलाओं के बैंक खातों में जमा की जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके।
तेजस्वी यादव ने यह घोषणा अपने हालिया चुनावी सभा के दौरान की, जिसमें उन्होंने महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन को लेकर कई योजनाओं की बात कही। उन्होंने कहा, “बिहार की महिलाएं इस राज्य की रीढ़ हैं। घर चलाने से लेकर खेती-बाड़ी तक, हर जगह उनकी भूमिका अहम है। इसलिए हमारी सरकार बनने पर हर महिला को 30 हजार रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे ताकि वे अपने छोटे व्यवसाय या जरूरतों को पूरा कर सकें।”
Bihar politics: मकर संक्रान्ति का दिन क्यों चुना गया?
तेजस्वी यादव ने कहा कि मकर संक्रान्ति बिहार की परंपरा, मेहनत और नए आरंभ का प्रतीक है। इसी दिन महिलाएं अपने घर में तिल और गुड़ से बनी वस्तुएं बनाती हैं और नए संकल्प लेती हैं। ऐसे में इस पर्व पर महिलाओं को आर्थिक सहायता देना एक तरह से उनके श्रम और योगदान को सम्मानित करने जैसा होगा। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ पैसा नहीं होगा, यह हमारे राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का पहला कदम होगा।”
Bihar politics: योजना का लाभ कौन ले सकेगा
राजद नेता ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य की सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं पात्र होंगी। विशेष रूप से गरीब परिवारों, एकल माताओं, विधवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की बिचौलिये की भूमिका न हो। पैसा सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से महिलाओं के बैंक खातों में जाएगा।
Bihar politics में हलचल तेज
तेजस्वी यादव की इस घोषणा के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। सत्तारूढ़ दलों ने इसे “चुनावी वादा” बताते हुए कहा कि ऐसी घोषणाएं सिर्फ वोट पाने के लिए की जा रही हैं।
भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा, “तेजस्वी यादव को पहले अपने पिछले वादों का हिसाब देना चाहिए। अब चुनाव नजदीक आते ही वे नई-नई योजनाओं का झुनझुना बजा रहे हैं।”
वहीं राजद के प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा कि “महिलाओं के लिए तेजस्वी जी की सोच हमेशा सकारात्मक रही है। उन्होंने जब भी सरकार में जिम्मेदारी संभाली, महिला आरक्षण से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक कई कदम उठाए। यह वादा सिर्फ चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि एक संकल्प है।”
Bihar politics: महिलाओं ने जताई खुशी
राज्य के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं ने इस घोषणा पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। पटना की रहने वाली रेखा देवी ने कहा, “अगर सच में ऐसा होता है तो बहुत राहत मिलेगी। 30 हजार रुपये से हम छोटे-मोटे व्यापार शुरू कर सकते हैं।”
वहीं गया की सीमा कुमारी ने कहा कि “महिलाओं को हमेशा नजरअंदाज किया गया, लेकिन अगर हमें यह आर्थिक मदद मिले तो हम आत्मनिर्भर बन सकती हैं।”
Bihar politics: तेजस्वी का युवाओं के लिए भी वादा
महिलाओं के साथ-साथ तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए रोजगार योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “राजद सरकार आने पर हर जिले में रोजगार केंद्र खोले जाएंगे ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर अवसर मिले।”

