Bihar Politics: इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है और अभी तैयारी में जुटे गए हैं। इस बीच नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में आने की खबर ने सियासत तेज कर दी है। एक तरफ जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री के लिए जदयू के नेता पूरी कोशिश कर रहे हैं वहीं भाजपा भी इस पर अपनी सहमति जताती दिख रही है। JDU कार्यकर्ता ये चाहते हैं कि निशांत कुमार जल्द से जल्द राजनीति में अपनी एंट्री कर ले।
Bihar Politics: जदयू कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर
जदयू के कार्यकर्ता अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं कि निशांत कुमार जल्द ही राजनीतिक मैदान में कूद पड़े उसके लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने पटना में स्थित जदयू कार्यालय के बाहर एक पोस्टर भी लगाया गया है। शनिवार को पटना में जदयू कार्यालय के बाद पोस्टर लगाया गया जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार से राजनीति में आने की अपील की जा रही है। इस पोस्टर में लिखा है “बिहार करें पुकार आइये निशांत कुमार”।
Bihar Politics: राज भूषण चौधरी का बयान
एनडीए में शामिल भाजपा ने निशांत कुमार के राजनीति में उतरने पर उनके स्वागत करने की बात कही है। हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण सिंह चौधरी निषाद ने मीडिया से बातचीत करते वक्त कहा कि कहीं भी किसी को भी राजनीति में आने का अधिकार प्राप्त है। वह नीतीश कुमार के पुत्र है इसलिए भी उन्हें राजनीति में आने से वंचित नहीं किया जा सकता और अच्छी बात यह है कि वह बिहार में विकास पुरुष नीतीश कुमार के बेटे हैं हर आदमी को राजनीति में आने का अधिकार है।
Bihar Politics: आरजेडी देख रही है हसीन सपना
वहीं दूसरी ओर RJD द्वारा नीतीश कुमार के फिर पाला पलटने के सवाल पर मंत्री राजभूषण सिंह ने बयान दिया कि किसी के बीच कोई खिचड़ी नहीं पक रही है। राजद हसीन सपने देख रही है। आगे उन्होंने कहा कि अगर निशांत कुमार राजनीति में उतरते हैं तो भाजपा उनका तहे दिल से स्वागत करेगी। नीतीश कुमार को पता है कि जब जब एनडीए एक साथ रहा तब तब बिहार में प्रगति हुई है, विकास पर कार्य हुआ है बिहार में विकास के लिए एनडीए को साथ रहने की आवश्यकता है।
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव के बदले सुर
जैसे ही नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री करने की बात आई इस पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी। एक कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने उनकी फैन फॉलोइंग के बारे में भी बात कही उन्होंने कहा कि फैन फॉलोइंग तो मेरी ही बढ़ेगी। उनकी फैन फोल्लोविंग नहीं बढ़ सकती। वहीं जब उनसे नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति को लेकर सवाल किया गया उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बेटे को JDU की जगह आरजेडी ज्वाइन कर लेना चाहिए।
नाबालिगों पर दरिंदगी: पालघर में तीन झकझोर देने वाली घटनाएं
Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ ने हेल्थ के कारण छोड़ा ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’, जानें पूरा मामला