Site icon Aarambh News

BJP leader Gulfam Singh Yadav Murder: संभल में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या जहरीला इंजेक्शन देकर की गई वारदात

BJP leader Gulfam Singh Yadav Murder
FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

संभल में BJP leader Gulfam Singh Yadav Murder सोमवार दोपहर बाइक सवार तीन युवक मेहमान बनकर पहुंचे। वारदात को बाइक से आए तीन युवकों ने दिया अंजाम जहरीला इंजेक्शन लगाकर हुए फरार।यादव पिछले तीन दशक से राजनीति में सक्रिय थे. गुन्नौर विधानसभा के लिए वह 2004 में हुए उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सामने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे.

BJP leader Gulfam Singh Yadav Murder रास्ते में तोड़ दिया दम

भतीजे ने बताया- गुलफाम सिंह यादव ने मरने से पहले हत्यारों के बारे में भी बताया। चाचा ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने घर पर जहरीला इंजेक्शन लगा दिया। गोली भी मारी गई, हम लोग उन्हें अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां इलाज के दौरान तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो गई।देर शाम अलीगढ़ में दो डॉक्टरों ने शव का पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट में पेट पर छेद का निशान मिला है। उसके आस-पास की जगह नीली पाई गई। गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, इसलिए विसरा सुरक्षित रख लिया है।

BJP leader Gulfam Singh Yadav Murder घर पर बैठे हुए थे बीजेपी नेता

वही घर वालों ने बताया गुलफाम सिंह सोमवार दोपहर में अपने घर में जहां उनके पशु बंधे थे वहीं पर बैठे थे इसी दौरान तीन युवक आए उन लोगों ने पहले गुलफाम से बातचीत की उसके बाद उनके पेट में इंजेक्शन लगाकर फरार हो गए। इसके बाद गुलफाम सिंह के चिकने चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इसके बाद उनको इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां गंभीर हालत के चलते उनको अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

BJP leader Gulfam Singh Yadav Murder में एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया

एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया- भाजपा नेता की हत्या की गई है। उनको जहरीला इंजेक्शन दिया गया है। गांव से लेकर हाईवे तक सभी CCTV खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। गिरफ्तारी के लिए 4 पुलिस टीमें बनाई गई हैं।

BJP leader Gulfam Singh Yadav Murder में भतीजे दिनेश यादव ने बताया

वही भतीजे दिनेश यादव ने बताया चाची की हत्या राजनीतिक कारणों से हुई है । उनका बड़ा बेटा ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ा था लेकिन हार गया तभी से उनकी राजनीतिक रंजिश चल रही थी। इसके अलावा गांव की प्रधानी भी लगातार उनकी पत्नी के पास है। वह एंगल भी हो सकता है । इंजेक्शन के अलावा उनको गोली भी मारी गई है। वही हत्या किसने की है वह अभी क्लियर नहीं है।

BJP leader Gulfam Singh Yadav Murder केस में महामंत्री शिवेन्द्र शर्मा ने कहा

अलीगढ़ के भाजपा के जिला महामंत्री शिवेन्द्र शर्मा ने कहा- गुलफाम यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता थे। कई बार चुनाव भी लड़े हैं। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भी थे। उनकी हत्या हो गई। उनके हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा।। हर एंगल से जांच की जा रही है। हत्यारों को कठोर से कठोर सजा दिलवाई जाएगी। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

BJP leader Gulfam Singh Yadav Murder उनका राजनीति करियर

गुलफाम सिंह यादव ने गुन्नौर विधानसभा सीट से 2007 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन चुनाव में उनका मात्र 3200 वोट मिले वह चौथे नंबर पर थे। बता दे की यादव ने लेखपाल की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा था वह अन्य पिछड़े वर्ग आयोग के सदस्य रह चुके हैं विधानसभा चुनाव 2022 में संभल विधानसभा के प्रभारी थे ।

इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी प्रभारी रह चुके हैं पत्नी जावित्री लगातार तीन बार गांव से प्रधानी लड़ चुकी है उनके आठ बच्चे हैं। इनमें दो बेटे और 6 बेटियां हैं सभी बेटियों की शादी हो चुकी है । दो बेटे दिव्य प्रकाश यादव और विकास यादव है छोटे बेटे विकास की शादी हो गई है। वह घर पर रहकर खेती करते हैं वहीं बड़े बेटे ने शादी नहीं की है। वो पिता के साथ रहकर राजनीति करता हैं।

Holika Dahan: पौराणिक कथाओं में छिपे रहस्य

 

Exit mobile version