गाजियाबाद में BJP MLA Nandkishor Gurjar और पुलिस के बीच झड़प के बीच में सपा चीफ़ अखिलेश यादव भी कूद पड़े हैं। अखिलेश यादव ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा “सीएम को यूपी में भाजपा के विधायकों को समायोजित करने के लिए एक ‘धमकी मंत्रालय’ भी बना देना चाहिए। इस मंत्रालय में मंत्री बनने के लिए उनकी पार्टी में एक से एक योग्य उम्मीदवार मिल जाएंगे। वैसे चाहे तो वे यह मंत्रालय स्वयं भी रख सकते हैं, क्योंकि इस विशिष्ट क्षेत्र में उनसे अधिक योग्यता और अनुभव किसी के पास नहीं है।”