Blade found in soap: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसी खबर आई है जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां एक 10 साल का बच्चा नहाते वक्त गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल, उसने जैसे ही डेटॉल साबुन को अपने चेहरे पर लगाया उसे तेज चुभन महसूस हुई और देखते ही देखते उसके चेहरे से खून बहने लग गया। यह देखकर बच्चा घबरा गया। उसने अपने पिता को आवाज़ लगाई, जब पिता बाथरूम पहुंचे तो साबुन में ब्लेड फसी हुई मिली। यह घटना बहुत ही खतरनाक है और चिंता जनक भी। क्योंकि साबुन एक ऐसी चीज है जो हम रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं और उसमें ऐसी घातक चीज का मिलना बेहद चिंता जनक है।