BPSC Exam: 70वी BPSC की परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है। जिसमे 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। लेकिन इससे पहले पटना में BPSC कार्यालय के बाहर छात्र आक्रामक होकर प्रदर्शन कर रहे है। जिसमे मशहूर कोचिंग संचालक खान सर भी उनका समर्थन करते हुए नजर आये है। जिसके मामले ने एक भयनक रूप ले लिया है। वही इस मामले में खान सर और छात्र नेता दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया। लेकिन बड़ी संख्या में छात्रों ने थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया, परिणामस्वरूप पुलिस प्रशासन को विवश होकर खान सर को छोड़ना पड़ा। लेकिन इस मामले ने अभी तक टूल पकड़ा हुआ है। क्या है पूरा मामला? समझिये…
BPSC Exam: क्या है छात्रों के प्रदर्शन का कारण
BPSC Exam: BPSC की परीक्षा 13 दिसंबर को 925 परीक्षा कंद्रो पर आयोजित की जाएगी, हालांकि छात्रों के प्रदर्शन की खबर लगातार सामने आ रही है। दरअसल छात्रों ने “वन शिफ्ट वन एग्जाम” की मांग की है। छात्र चाहते है की परीक्षा एक शिफ्ट यानि एक ही पाली में हो। Normalization को लेकर छात्रों में आक्रोश है। छात्रों का कहना है की Normalization को हटाया जाये। वही इस मामले में पटना वाले खान सर और गुरु रहमान ने छात्रों का समर्थन किया है। और इसके कारण खान सर को पुलिस ने छात्रों के आक्रामक प्रदर्शन में सहयोग देने के मामले में हिरासत में लेने का फैसला लिया हालांकि भारी संख्या में छत्रो के विरोध करने के कारण पुलिस ने खान सर को छोड़ दिया है।
BPSC Exam: जानिए क्या है “Normalization”
BPSC Exam: Normalization एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे अलग अलग शिफ्टों में हुए परीक्षाओ के अंको को सामान रूप से आंका जाता है। अब इसमें छात्रों का ये कहना है की इससे उनके मेरिट लिस्ट में असर पड़ेगा। आपको बता दे की Normalization का प्रयोग तब किया जाता है जब परीक्षा अलग अलग पालियो में होती है। इसमें प्रश्न पत्रों का कठिनाई स्तर अलग-अलग होता है। छात्रों की ये मांग है की परीक्षाएं एक ही पाली में होनी चाहिए।
BPSC Exam: प्रशासन का क्या है कहना
BPSC Exam: इन सभी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए BPSC सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा की परीक्षा में Normalization लागू नहीं किया है। वही सचिव ने कहा की परीक्षा में अलग अलग रंगो के प्रश्न पत्र होंगे। हालांकि Normalization जैसी कोई प्रक्रिया लागू नहीं की गयी है ये केवल प्रशासन को बदनाम करने के लिए एक अफवाह उड़ाई गयी है।
big boss18 E-62: दो दोस्तों के बिच मे एक बार फिर से दरार। अविनाश और दिग्विजय में हुई हाथापाई।
3 thoughts on “BPSC Exam: पटना में हंगामा, खान सर हिरासत में….जानिए क्या है पूरा मामला”