BSP internal clash: बसपा में कुछ दिनों से चल रही खटपट के कारण सियासी माहौल गरमाया हुआ है। बीते दिनों ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से मुक्त किया था। लेकिन आकाश आनंद के पिता यानी आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने की घोषणा की थी। वही अब खबर आई है कि मायावती ने आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। हालांकि 2 दिन पहले ही उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मायावती ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करके दी।