Bus Accident:मुंबई में हुआ बस हादसा 7 लोगों की मौत 43 लोग घायल।दुनिया भर में आए दिन बस हादसे होते ही रहते हैं एक और बस हादसे की वारदात सामने आई जो कि मुंबई के कुर्ला हुआ है । यह बस हादसा सोमवार की सुबह को हुआ है। इस में 7 लोगों की मौत हो चुकी और 43 लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।