Chhattisgarh crime:नाबालिक लड़की ने अपने करंट बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने Ex नाबालिक बॉयफ्रेंड को पिटवाया ।छत्तीसगढ़ जिले से एक मामला सामने आया है। जहां 15 साल की नाबालिक लड़की ने अपने नाबालिक एक्स बॉयफ्रेंड को अपने नाबालिक करंट बॉयफ्रेंड से पिटवाया है । लड़की अपने एक्स बॉयफ्रेंड को सुनसान जगह पर बुलाती है और फिर अपने बॉयफ्रेंड से पिटवा दिए वहीं उसके बॉयफ्रेंड ने नाबालिक लड़के को डंडे, बैट जैसी चीजों से बेहद मारा।