Site icon Aarambh News

Cholesterol Se Bachaav: बढ़ते कोलेस्ट्रॉल से बचाव जानें लक्षण, कारण और घरेलू उपाय

Cholesterol Se Bachaav
FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Cholesterol Se Bachaav इंसान का शरीर कई समस्याओं से जूझता है। कभी-कभी हमारा शरीर कितना भी स्वस्थ क्यों ना हो पर उसमें भी कोलेस्ट्रॉल लेवल बिगड़ सकता है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ना या काम होना यह सामान्य बात जरूर है, लेकिन हमें इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। व्यक्ति के शरीर में अच्छा कोलेस्ट्रॉल भी होता है और ख़राब कोलेस्ट्रॉल भी होता है। यह जो खराब कोलेस्ट्रॉल होता है वह नसों में बढ़कर धमनियों में रुकावट पैदा करने लगता है, जिसके कारण हृदय में समस्याएं उत्पन्न होने लगते हैं.

Cholesterol Se Bachaav: क्या है बेड कोलेस्ट्रॉल

कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर और किसी खास कोने में पाए जाने वाला एक पतला सा मोम जैसा एक तत्व है. यह हमारी बॉडी की गतिविधियों में एक जरूरी रोल प्ले करता है, हालांकि अगर कोलेस्ट्रॉल लेवल ज्यादा बढ़ जाए तो यह हमारे लिए डरने की बात है क्योंकि इसका कर सीधा हृदय में पड़ता है. अगर शरीर में बेड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा बढ़ जाए तो यह ( LDL) दिल की बीमारियों का कारण बनता है वहीं दूसरी ओर गुड कोलेस्ट्रॉल अतिरिक्त ( LDL) को खत्म करने में सहायता करता है.

Cholesterol Se Bachaav: कितने प्रकार के होते हैं कोलेस्ट्रॉल

इंसानी शरीर में दो तरीके के खास कोलेस्ट्रॉल पाए जाते हैं।
लो डेंसिटी लिपप्रोटीन।
हाइड डेंसिटी लिपप्रोटीन।

Cholesterol Se Bachaav: बेड कोलेस्ट्रॉल के प्रभाव

वैसे तो अगर कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ाने की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती है ,लेकिन इसके कुछ लक्षण है. अगर इन लक्षणों पर ध्यान दिया जाए तो आप आसानी से इस बीमारी को परख सकते हैं , और आने वाली दिक्कतों को टाल सकते हैं. कहीं जानते हैं बेड के रेस्टोरेंट बढ़ाने पर क्या लक्षण होते हैं.

Cholesterol Se Bachaav: बैड कोलेस्ट्रॉल के घरेलू उपाय

Phalgun Purnima Fast: संपूर्ण जानकारी

Exit mobile version