आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीवान जिले के रघुनाथपुर में चुनावी रैली के लिए पहुंचे
CM Yogi Siwan rally: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीवान जिले के रघुनाथपुर में चुनावी रैली के लिए पहुंचे और एनडीए उम्मीदवार के लिए वोट मांगा। योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला और कहा कि “मुझे आश्चर्य हुआ जब मैं रघुनाथपुर में आया और आकर मैंने देखा कि राजद ने यहां जो प्रत्याशी दिया है वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस पूरे क्षेत्र में नहीं, देश और दुनिया में कुख्यात रहा है। नाम भी देखो ना! जैसे नाम, वैसा काम।
CM Yogi Siwan rally: हमें अपराधी और माफिया नहीं चाहिए: सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें अपराधी नहीं, माफिया नहीं, विकास के कार्यों को आगे बढ़ने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए। गरीबों के साथ खड़ा होने वाला प्रतिनिधि चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रघुनाथपुर विधानसभा का नंबर 108 है। 108 नंबर सनातन धर्म का शुभ नंबर है किसी अशुभ को मत आने दो। किसी ऐसे व्यक्ति को मत आने दो जो यहां की पहचान के साथ खिलवाड़ करें।
CM Yogi Siwan rally: आरजेडी पर बोला तीखा हमला
राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीरो टॉलरेंस के तहत आप यह देख ही सकते हैं कि राजद और उनके लोग आज भी अयोध्या में राम जन्मभूमि और भगवान श्री राम का विरोध करते रहे हैं। सीतामढ़ी और उसके आसपास के क्षेत्र मां जानकी के मंदिर का निर्माण कॉरिडोर और उसके लिए किए जाने वाले विकास कार्यों का विरोध भी किया है। राजद ने राम मंदिर के रथ को रोकने जैसा घोर पाप किया था इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कहती थी कि “राम है ही नहीं”। उनके पार्टनर समाजवादी पार्टी यूपी में राम भक्तों पर गोली चलाते हैं। जब भी इन्हें अवसर प्राप्त होता है तो एक ने बिहार में और एक ने यूपी में वहां के नौजवानों के सामने उनके पहचान का संकट खड़ा किया।
CM Yogi Siwan rally: बिहार पहले से बेहतर हुआ: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीवान में अपराध दोबारा जिंदा ना हो। यह नया बिहार है जो 2005 से पहले अपनी पहचान की संकट से गुजर रहा था अब इसमें काफी बदलाव आया है। बिहार विकास की नई कहानी लिख रहा है डबल इंजन की सरकार ने इसे और मजबूती दी है।
CM Yogi Siwan rally: रैली में दिखे बुलडोजर
सीवान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इसके अलावा इसमें जिस चीज ने लोगों को सबसे ज्यादा उत्साहित किया वह था बुलडोजर। योगी आदित्यनाथ के चुनावी रैली में बुलडोजर भी नजर आए। उस पर भाजपा और जदयू के झंडे दिखाई दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करके रैली में लोग बुलडोजर लेकर पहुंचे।
8th Pay Commission: कौन हैं रंजना प्रकाश देसाई, जो बढ़ा सकती हैं सरकारी कर्मचारियों की सैलरी?
Hurricane Melissa का तांडव, जमैका में तबाही का मंजर, हजारों बेघर, बिजली गुल और मदद ठप

