CM Yogi: कल उत्तर प्रदेश विधानसभा में CM Yogi आदित्यनाथ जमकर विपक्ष पर बरसे हैं। उन्होंने महाकुंभ की आलोचना करने वालों पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा है उसको वही मिला। गिद्धों को लाश मिली… सूअरों को गंदगी मिली… वही संवेदनशील लोगों को रिश्तो की सुंदर तस्वीर मिली, सज्जनों को सज्जनता मिली, व्यापारियों को काम मिला, श्रद्धालुओं को साफ सुथरी व्यवस्था मिली। जिसकी जैसी नियत थी, दृष्टि थी, उसको वैसा मिला।