एक कपल रेलवे ट्रैक पर ऐसी हरकत करता दिख रहा है, जिसे देखकर लोग अपना माथा पकड़ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जिन्हें देखकर लोग हैरानी में पड़ जाते हैं। कई बार लोग लाइक्स और व्यूज़ की चाह में ऐसी हरकतें भी कर बैठते हैं, जिनसे उनकी जान जोखिम में पड़ सकती है। हाल ही में ऐसा ही एक viral video हो रहा है, जिसमें एक कपल रेलवे ट्रैक पर ऐसी हरकत करता दिख रहा है, जिसे देखकर लोग अपना माथा पकड़ रहे हैं।
मालगाड़ी के नीचे बैठा था कपल
viral video में दिखता है कि एक कपल रेलवे ट्रैक पर बैठा है। ट्रैक खाली नहीं है, बल्कि उस पर एक लंबी मालगाड़ी खड़ी है। हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों ट्रेन के पास नहीं, बल्कि मालगाड़ी के ठीक नीचे बैठे हुए नजर आते हैं। कपल बार–बार एक-दूसरे को गले लगा रहा है, और वीडियो रील की तरह शूट किया जा रहा है।
ट्रैक पर खड़ी ट्रेन के इतने करीब बैठकर रोमांस करना किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं माना जा सकता। वीडियो में कई कट्स दिखते हैं, इसलिए यह भी संभावना है कि यह सिर्फ सोशल मीडिया रील की शूटिंग हो। लेकिन यदि यह स्क्रिप्टेड भी था, तब भी मालगाड़ी के नीचे बैठकर रील बनाना एक बेहद खतरनाक कदम है जिसे किसी भी स्थिति में सही नहीं ठहराया जा सकता।
अचानक चलने लगी मालगाड़ी
वीडियो का सबसे डरावना हिस्सा वह है जब अचानक मालगाड़ी चलने लगती है। जैसे ही ट्रेन हिलती है, कपल घबराकर किसी तरह खुद को ट्रैक से बाहर निकाल लेता है। एक सेकंड की भी देरी होती, तो दोनों की जान आसानी से जा सकती थी। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग कपल की इस हरकत को “बेवकूफी की हद” बता रहे हैं।
रेलवे की ओर से पहले भी कई बार चेतावनी जारी की जा चुकी है कि ट्रैक के पास फोटो या वीडियो बनाना जानलेवा हो सकता है। हर साल ऐसे स्टंट करते वक्त कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं।
viral video पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @nehraji77 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका था। वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं।
एक यूजर ने कमेंट किया “निपटते–निपटते बच गए।” दूसरे ने लिखा “कैसे–कैसे होनहार लोग हैं, निपट ही जाते आज।”
एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कहा “प्यार में अभी अमर हो जाते।”
वहीं, कुछ लोगों ने इसे AI जनरेटेड वीडियो बताया। कई यूजर्स का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहे कट्स और एंगल्स ऐसे लगते हैं जैसे यह विजुअली मैनिपुलेटेड क्लिप हो सकता है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एक चुम्मी के चक्कर मे जान से हाथ धो बेठते pic.twitter.com/cmxvkW45jI
— Nehra Ji (@nehraji778) November 28, 2025
रेलवे और सुरक्षा विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रेन के नीचे या पास जाकर फोटो–वीडियो बनाना किसी भी हालत में सुरक्षित नहीं है, चाहे ट्रेन रुकी हो या चल रही हो। मालगाड़ी बिना आवाज किए भी अचानक मूव हो सकती है और ऐसे में बच निकलना बेहद मुश्किल होता है। रेलवे एक्ट के तहत ट्रैक पर अवैध रूप से घुसना दंडनीय अपराध भी है।
DSP Anjana Krishna Vs Ajit Pawar: Maharashtra में Viral Video ने मचाया हंगामा
