Cyber crime: नोएडा सेक्टर 63 में पुलिस और साइबर रिस्पॉन्स टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दा पास l जो की इंस्टा सोल्यूशन के नाम से चल रहा था।इस कॉल सेंटर के लोग विदेशी नागरिकों को ठगने के लिए अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट और लोन सेवाओं के प्रतिनिधि बनकर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने इसकी छापेमारी 76 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमें से 67 पुरुष थे और बाकी 9 महिलाएं शामिल थी। वहीं आरोपियों के पास 58 लैपटॉप , एक एप्पल में एक बुक, 45 लैपटॉप चार्जर, दो राउंड, 45 हेडफोन, और 24 फोन बरामद हुए।
Cyber crime: आरोपी ने बताया ठगी का तरीका।
वहीं आरोपी ने पूछताछ में बताया हम लोग साथ में मिलकर विदेश में बैठे लोगों को अमेजन सपोर्ट, माइक्रोसॉफ्ट, ट्रैक सपोर्ट, और पे- ड के नाम पर ठगी करते हैं। इस कॉल सेंटर को चार लोग मिलकर चला रहे हैं। स्काइप अप के माध्यम से ग्राहकों का डाटा खरीदते हैं जिसका पेमेंट यूएस डीटी में यूएस के लोगों को करते हैं जो की डिजिटल में होता है। उसके बाद में जिन लोगों को कंप्यूटर मेल भेजा जाता है उनके कंप्यूटर की स्क्रीन नीली रंग की हो जाती है। वही एक नंबर स्क्रीन पर दिखाई देता है जिस नंबर पर पीड़ित कॉल करते हैं वह कॉल हमारे सिस्टम पर आता है हमारे लोग उस कॉल को रिसीव करते हैं और अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट का अधिकारी बताते हैं और उनसे बात करते हैं और उनकी समस्या के समाधान के लिए 99 डॉलर या इससे अधिक पेमेंट मांगते हैं। वही जब पैसे मिल जाते हैं तो पीड़ित को एक कमान बताते हैं जिसके बाद उसका कंप्यूटर ठीक हो जाता है।
Cyber crime: आरोपी ने ठगी का दूसरा तरीका भी बताया
Cyber crime: आरोपी ने बताया कि लोन प्रोसेस में हम सगाई ऐप से डाटा लेते हैं। जिसमें उस के नागरिकों की जानकारी होती है और उनका किसी न किसी साइट पर लोन का आवेदन होता है। जिसका फायदा उठाकर हम लोन के बारे में फोन से मैसेज करते हैं मैसेज में नाम और मोबाइल नंबर आवश्यकता अनुसार चेंज करते हैं। वहीं आरोपी ने बताया कि जिसे लोन की आवश्यकता होती है वह या तो यस का मैसेज भेजें या हमारे द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल करें। वही फिर हम उसे लोन दिलाने के लिए हजार $500 की मांग करते हैं उसके पास पैसे होते हैं तो हम उसका एप्पल ई – बे वेल्मेट गिफ्ट कार्ड के जरिए पेमेंट लेते हैं। और यदि उसके पास पैसे नहीं होते हैं तो हम उसको फर्जी चेक भेज देते हैं। वह व्यक्ति अपने चेक का फोटो लेकर अपने बैंक में लगा देता है। यदि बैंक उसको पैसे पे करता है तो वह पेमेंट उसके अकाउंट में आ जाती है जिससे पैसे को हम गिफ्ट कार्ड के माध्यम से ले लेते हैं। भाई अगर बैंक को चेक को पकड़ लेती है तो उसका बैंक अकाउंट फ्रीज हो जाता है।
Cyber crime: आरोपी ने ठगी का तीसरा तरीका
वहीं पड़े हुए आरोपियों ने बताया अमेजॉन प्रोसेस में भी हम लोग स्काइप के जरिए डाटा हासिल करते हैं । वहीं विदेशी ग्राहकों को एक वायरस नोटिस भेजते हैं। जिसमें ग्राहकों को बताया जाता है कि आपका पर्सनल रेडी टू डिलीवर है। वही कहते हैं यदि आपके द्वारा उक्त पार्सल नही मंगाया गया है तो आपका अकाउंट चोरी हो गया है। ऐसे में ग्राहक डर जाता है। फिर हम ग्राहक से उसका नया अमेजन अकाउंट बनाने के नाम पर डॉलर की मांग कर लेते हैं।
Madhya Pradesh crime: बेटा ने मां की गला दबाकर की हत्या सेवा नहीं करना चाहता था बेटा।