Site icon Aarambh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की अध्यक्षता में कल दिनांक 10 जनवरी 2025 को सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, और अन्य केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में विभिन्न क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, जो पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 – दूसरी सूची

अरुण सिंह ने कहा, “हम दिल्ली की जनता के साथ खड़े होकर उनके विश्वास को सम्मानित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारा लक्ष्य है दिल्ली की विकास दर को और भी ऊंचाई तक ले जाना। पार्टी दिल्ली के हर नागरिक की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।”

इस सूची में शामिल उम्मीदवार दिल्ली की विभिन्न विधानसभा सीटों से पार्टी का प्रचार करेंगे और क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान करेंगे। अब देखना होगा कि यह चुनाव दिल्ली की राजनीति को किस दिशा में ले जाता है।

(Aarambh News)
आप हमारे चैनल पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

Delhi Election 2025: ‘रमेश बिधुरी को बधाई दें’, केजरीवाल ने अति‍शी के बयान को दोहराया, बीजेपी ने कलकाजी सीट के उम्मीदवार को बताया अपना CM चेहरा

Exit mobile version