Site icon Aarambh News

Delhi CM face: कौन बनेगा मुख्यमंत्री, ओबीसी या दलित पर बीजेपी लगा सकती हैं दांव पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद फैसला।

Delhi CM face

कौन बनेगा मुख्यमंत्री

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Delhi CM face: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल अमेरिका दौरे पर जाने को है इसी बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। जिसमें बीजेपी ने दो तिहाई की प्रचंड बहुमत से 27 साल बाद वापसी कर रही है। सीएम चेहरा को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी किसी दलित या ओबीसी पर दांव लगा सकती हैं।इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओर भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बीच विचार विमर्श भी हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वापस आने के बाद ही सीएम पद पर नए चेहरे पर बीजेपी मुहर लगाएगी।

Delhi CM face: जेपी नड्डा और अमित शाह की मुलाकात

जेपी नड्डा और अमित शाह से सीएम चेहरा को लेकर करीब दो घंटे बातचीत हुई। जिसमें नए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर विचार विमर्श हुआ। जिसमें अरविंद केजरीवाल को चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से हराने वाले बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा सहित कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं।

Delhi CM face: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हो सकता है। सीएम का चेहरा

बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाली है। उसको देखते हुए दिल्ली में बीजेपी किसी दलित को सीएम बना सकती हैं। ताकि बिहार विधानसभा चुनाव में दलित फैक्टर को साधा जा सके।

Delhi CM face: शीशमहल में नहीं रहेगा नया मुख्यमंत्री

बीजेपी ने फैसला किया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास जिसकी बीजेपी शीशमहल कहती है उसमें बीजेपी ने मुख्यमंत्री आवास नहीं रखना चाहती है।

Delhi CM face: जीते हुए नवनिर्वाचित विधायकों ने निकाली विजय जुलूस

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले बीजेपी विधायक ने अपने अपने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। और जीत का जश्न मनाया साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं को मिठाइयां भी खिलाई। आदर्श नगर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार भाटिया, करावल से जीत दर्ज करने वाले कपिल मिश्रा, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह, ओर मालवीय नगर से जीत दर्ज करने वाले सतीश उपाध्याय सहित कई विधायकों ने अपने -अपने क्षेत्र में विजय जुलूस निकाली और जनता का धन्यवाद किया।
प्रवेश वर्मा ने अपने क्षेत्र में रह रहे निवासियों के साथ अपनी सफलता का जश्न मनाया। उन्होंने जीत के बाद अपने क्षेत्र के लोगों को अपने हाथों से लड्डू खिलाए और सभी का आभार व्यक्त किया। रोहिणी विधानसभा से जीत दर्ज किए विजेंद्र गुप्ता ने जीत के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और भावी नीतियों पर चर्चा की।

President Draupadi Murmu in Mahakumbh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज में संगम स्नान किया, महाकुंभ के 29वें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

IND vs ENG Second ODI: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई, रोहित शर्मा और जडेजा रहे मैच के हीरो

 

Exit mobile version