
दिल्ली के शकरपुर इलाके में 3 जनवरी को एक दुखद घटना हो गई ।
Delhi crime :दिल्ली के शकरपुर इलाके में 3 जनवरी को एक दुखद घटना हो गई । जहां राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय के बाहर 14 वर्षीय छात्र ईशु गुप्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
Delhi crime: स्कूल के बाहर 8वी के छात्र ने 9वी के छात्र की चाकू से की हत्या।
Delhi crime: ईशु गुप्ता अपने परिवार के साथ गणेश नगर में रहता था परिवार में माता-पिता और अन्य सदस्य हैं। वही वह शकरपुर स्थित दिल्ली सरकार के राजकीय संवेदन विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता था शुक्रवार को वह स्कूल गया। वही विद्यार्थी का झगड़ा आठवीं क्लास के छात्र से हो गया। इसके बाद आरोपी ने छात्र को स्कूल के बाहर जाकर देखने की धमकी दी। झगड़े के बाद ईशु गुप्ता अपनी कक्षा में वापस लौट गया लेकिन आठवीं के छात्र ने जैसे तैसे करके अपने पड़ोसी दोस्तों तक यह सूचना पहुंचाई और चाकू लाने के लिए उनसे कहा।
Delhi crime: पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही शकरपुर थाना पुलिस, एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड और स्पेशल स्टाफ की टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनकी भूमिका और हत्या के उद्देश्यों की जांच की जा रही है। मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Delhi crime: परिवार वालों में छाया शोक का माहौल
Delhi crime: वही इस घटना के बाद से परिवार वालों में शोक का माहौल छा गया है। वही ईशु गुप्ता के माता-पिता जल्दी से जल्दी न्याय की मांग भी कर रहे हैं और सभी आरोपियों को सजा दिलाने के लिए भी कह रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि ईशु गुप्ता की मौत से आसपास के इलाको में सनसनी फ़ैल गयी है।
Delhi crime: पहले भी हुई थी दिल्ली में ऐसी घटना।
हाल ही में दिल्ली के आदर्श नगर से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी जहां नाबालिक छात्रों में झगड़े के चलते विवाद हो गया और उस विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। इस घटना में भी छात्र ने अपने ही कक्षा के दूसरे छात्र को चाकू मारा जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा भी अलग-अलग शहरों से ऐसी वारदात सामने आती रहती है जहां छात्र आपस में विवाद करते समय हिंसक हो जाते है ।
Delhi crime: सुरक्षा पर हुए सवाल खड़े
ईशु गुप्ता की हत्या ने दिल्ली में सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल उठा दिए हैं। बच्चों के बीच में स्कूलों में होने वाले यह विवाद आए दिन सामने आते रहते हैं। बच्चे छोटे-छोटे झगड़ों को हिंसा का रूप दे देते हैं जिसके बाद उन्हें और उनके परिवार वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो चुके हैं इस घटना के बाद।
जोमैटो बॉय से जज बनने तक, मोहम्मद यासीन की प्रेरणादायक कहानी
2 thoughts on “Delhi crime: दिल्ली में छात्रों के आपसी विवाद के चलते एक छात्र ने दूसरे छात्र की चाकू से मार कर हत्या कर दीं।”