Aarambh News

Delhi crime incident:दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं क्राईम ।ऐसे मे दिल्ली पर उठ रहा है सवाल। की सरकार क्या कर रही है दिल्ली मे क्राइम को रोकन के लिए।

Delhi crime incident

Delhi crime incident:दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं क्राईम ।ऐसे मे दिल्ली पर उठ रहा है सवाल। की सरकार क्या कर रही है दिल्ली मे क्राइम को रोकन के लिए।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Delhi crime incident:दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं क्राईम । आप दिल्ली में रहते है तो सतर्क हो जाईये क्योकि । अब ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जब दिल्ली में कोई क्राइम न हुआ हो। ऐसे मे दिल्ली पर उठ रहा है सवाल। की सरकार क्या कर रही है दिल्ली मे क्राइम को रोकन के लिए।

Delhi crime incident:बताते है हालही में हुए दिल्ली में बढ़ते क्राइम के कुछ वारदात के बारे मे।

Delhi crime incident:दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आयी है। मां-बाप और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। वारदात उस वक्त हुई जब बेटा मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था घर आया तो देखा कि तीनों की हत्या कर दी गई है।मृत पिता की पहचान राजेश , उनकी पत्नी कोमल और उनकी बेटी कविता के रूप में हुई है। अकेले बचे बेटे ने बताया की वह 5 :30 बजे जब मॉर्निंग वाक से आया तो घर में पापा, मम्मी और बहन को मृत पाया।

Delhi crime incident:मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार पे उठाये सवाल

Delhi crime incident:दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्रिपल मर्डर केस के बाद दिल्ली की क़ानूनी व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पे सवाल उठाये। और x पर ट्वीट भी किया।

जानिए दूसरी घटना

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात पर हुए विवाद के बाद 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है और मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है।मृतक के एक भतीजे ने बताया कि पंकज का मंगोलपुरी के ‘के ब्लॉक’ के तीन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था।आपको जानकर हैरानी होगी की विवाद कोई बहुत बड़ा या गंभीर नहीं था बल्कि मामूली सी बात पे यह लोग हत्या पर उतर आए ।

बढ़ते है अगली वारदात की ओर।

पंचशील पार्क में सीनियर सिटीजन की हत्या की घटना सामने आई है, हालाकि आरोपी गिरफ्तार है।साउथ दिल्ली के पॉश इलाके के पंचशील पार्क में 64(चौंसठ) वर्षीय बुजुर्ग व्यवसायी रोहित अलघ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उनकी बॉडी पर कई जगह चाकू के निशान मिले।
पुलिस ने तीन दिन बाद आरोपी अभय सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया। वह ग्वालियर, मध्य प्रदेश का रहने वाला है और व्यवसायी के किरायेदार का पुराना सहायक है। आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ जीवन बिताने के लिए पैसे चुराने की नीयत से घर में घुसा था। चोरी के दौरान व्यवसायी की नींद खुल गई। विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी। यह घटनाये बहुत पुरानी नहीं बल्कि बीते हफ्तों की ही है ,

एक और घटना थी ऐसी

दिल्ली के पालम विहार में 25 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. युवक का शव रेलवे स्टेशन के पास सड़ी हुई हालत में मिला, उसके प्राइवेट पार्ट को काट के किसी ने बेरहमी से उसकी हत्या करदी, जांच में समने आया कि युवक HIV पॉजिटिव था, और अन्य पुरुषों के साथ संबंध में था। पुलिस जांच में पता चला कि युवक की हत्या बेहद निर्ममता से की गई. सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया था, शरीर पर चाकू के कई निशान थे और उसके प्राइवेट पार्ट को काट के उसको फेक दिया गया।

केजरीवाल ने कहा 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के एक पॉश इलाके पंचशील में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी, आज उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दी, पूरा परिवार सदमे और दुख में है। दिल्ली में इन दिनों सीनियर-सिटिजन, महिलाएं, व्यापारी—हर वर्ग के लोग अपराधों का शिकार हो रहे हैं।
ऐसी घटनाये देश में हिंसा फैलाती है और बच्चो को गलत दिशा की और लेकर जाती है।

Big Boss18 ,E-59 : में होगी एक और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री। वही ईशा ने अपने दोस्तों को बचाकर सभी घर वालों को किया नॉमिनेट।

Exit mobile version