Aarambh News

Delhi Crime: दिल्ली में एक बार फिर से मर्डर की वारदात,20 वर्ष के युवक को जन्मदिन से एक दिन पहले मारा चाकू से।

Delhi Crime

बदमाशों ने युवक के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Delhi Crime: दिल्ली में अपराध दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे में दिल्ली के अंबेडकर नगर से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पर 20 वर्ष के युवक को बड़े ही बेरहमी से बदमाशों ने मारा। बदमाशों ने युवक के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया।

Delhi Crime: जन्मदिन से एक दिन पहले युवक की हत्या

Delhi Crime: 20 वर्षीय युवक मुकुल के साथ यह घटना करीबन 4:30  की है। मुकुल के जन्मदिन से एक दिन पहले ही बदमाशों ने उसे उतारा मौत के घाट। आसपास के लोगों ने बताया कि मुकुल और आरोप पड़ोसी थे। वही मुकुल के परिवार वालों ने बताया कि पहली बार मुकुल पर हमला नहीं हुआ इससे पहले भी मुकुल पर जानलेवा हमला हो चुका है इतना ही नहीं बल्कि 2021 में मुकुल और मुकुल की बहन पर इन्हीं आरोपियों ने हमला किया था। इसके बाद मुकुल की बहन ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी की थी। लेकिन वह आरोपी नहीं माने और एक बार फिर से उन्होंने मुकुल पर वार किया इसके बाद परिजन मुकुल को अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Delhi Crime: परिजनों ने बताया

फिर परिवार वालों ने बताया कि आरोपी  शिकायत वापस लेने के लिए आए दिन हमें धमकी देते थे। जब परिवार वालों ने शिकायत वापस लेने से मना कर दिया तो आरोपियों ने मुकुल को मौत के घाट उतार दिया उसेपर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया।

Delhi Crime: पुलिस को दी सूचना

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब इस मामले की तह तक जाने में पुलिस पूरी तरा से जूट गई है .

Delhi Crime: बढ़ती जा रही है दिल्ली में मर्डर की वारदात

Delhi Crime: दिल्ली में मर्डर की वारदात बढ़ती ही जा रही है। आए दिन दिल्ली में ऐसे केस पाए जाते हैं जहां  विवाद के चलते लोग किसी न किसी को मौत के घाट उतार देते हैं। एक बार फिर से दिल्ली मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। और लोगों ने इस मुद्दे को कई बार सरकार के सामने रखा लेकिन ऐसी वारदात थमने का नाम नहीं लेती।

Jammu Kashmir: रहस्यमयी बीमारी से जम्मू कश्मीर में 17 लोगो की मौत, एक ही परिवार के 8 सदस्यों की गयी जान

Exit mobile version