Aarambh News

Delhi Election Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगी वोटिंग, 8 फरवरी को आयेंगे नतीजे 

Delhi Election Date

5 फरवरी को दिल्ली में सिंगल फेस में चुनाव होगा। वही नतीजे 8 फरवरी को आएंगे इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों पर 30 मिनट तक लगातार फैक्ट्स के साथ सफाई दी

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Delhi Election Date: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा आज चुनाव आयोग द्वारा कर दी गई है। आपको बता दें 5 फरवरी को दिल्ली में सिंगल फेस में चुनाव होगा। वही नतीजे 8 फरवरी को आएंगे इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों पर 30 मिनट तक लगातार फैक्ट्स के साथ सफाई दी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि चुनाव में वोटर बढ़ाने, खास वर्ग को टारगेट करने के आरोप गलत है। चुनावी प्रक्रिया को खत्म करने में वक्त लगता है। यह सब एक प्रोटोकॉल के तहत होता है। वहीं आरोपो पर सफाई देते हुए उन्होंने शायराना अंदाज का भी इस्तेमाल किया और उन्होंने तीन शायरियां भी पढ़ी।

Delhi Election Date: मौजूदा विधानसभा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म होगा

आपको बता दे दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो जाएगा। इसके अलावा भी चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को खत्म होगा यानी 18 फरवरी को रिटायर हो जाएंगे। इसके चलते ही 18 फरवरी से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई जाने की संभावना है।
आपको बता दें कि 2020 में विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी और 11 फरवरी को नतीजा सामने आए थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी को 53% वोट के साथ 62 सीट मिली थी जबकि भाजपा को मात्र 8 सीटों सहित कुल 38% वोटो के साथ ही संतुष्टि करनी पड़ी। वही कांग्रेस को मात्र 4.26% प्रतिशत ही वोट मिल पाए थे।

Delhi Election Date: दिल्ली में 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स

आपको बता दे दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर है। चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे। इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 83 लाख 49 हजार 645 है वहीं महिला वोटर्स की संख्या 71,73, 952 है जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 1261 है।

Delhi Election Date: मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर होगा उपचुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख की भी घोषणा की है . उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर 5 फरवरी को ही उपचुनाव होंगे इसके नतीजे भी 8 फरवरी को आ जाएंगे।

Delhi Election Date: 13000 मतदान केंद्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजधानी के 2697 स्थान पर कुल 13033 मतदान केंद्र होंगे और इनमें से 210 मॉडल मतदान केंद्र होंगे । मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में विभिन्न कानून अनुपालन एजेंसियों के साथ व्यापक चर्चा की गई है। जिसमें सुरक्षा से जुड़े आयाम भी शामिल है। राजधानी में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है ,दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिए 36 विधायकों की आवश्यकता होगी।

 Delhi crime: पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली।

OYO के नए नियम: अविवाहित जोड़ों को नहीं मिलेगा चेक-इन

Exit mobile version