बिहार की राजधानी पटना में BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर रविवार को पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में छात्र अपनी मांगों को लेकर गांधी मैदान से सीएम आवास तक मार्च कर रहे थे। प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं और इसे रद्द कर नए सिरे से आयोजित किया जाए।