
चोरी चुपके नेपाल में जाकर की देव जोशी ने सगाई। गले में रुद्राक्ष की माला पहने मंगेतर के साथ दिए पोज़।
अपनी एक्टिंग से बच्चों से लेकर बड़ों के दिल को जीतने वाले Dev Joshi ने कर ली सगाई। चोरी चुपके नेपाल में जाकर की देव जोशी ने सगाई। गले में रुद्राक्ष की माला पहने मंगेतर के साथ दिए पोज़। एक्टर ने सोशल मीडिया पर फोटोस और वीडियो डालते हुए अपनी फ्रेंड्स को दी इस बात की जानकारी।
Dev Joshi: फेम बालवीर ने 24 साल की उम्र में की सगाई
टीवी के पापुलेशन शो बालवीर में बालवीर का किरदार निभाने वाले । Dev Joshi ने कर ली है सगाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो के जरिए दी अपने फ्रेंड्स को खुशखबरी जिसे देखने के बाद फैंस भी हो गए हैरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं अपनी असल जिंदगी का पार्टनर ढूंढ लिया है। उन्होंने अपनी मंगेतर के साथ एक फोटो भी पोस्ट की जिसके बाद लोगों ने कहा कि आपने ने इतनी बड़ी चीज गुपचुप तरीके से क्योंकि।
Dev Joshi: सोशल मीडिया पर हुई वीडियो वायरल
वही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .जिसमें उन्होंने अपनी मंगेतर का हाथ थामा हुआ है वही देव जोशी यानी कि बालवीर अपनी इंगेजमेंट की रिंग दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते समय उन्होंने नीचे लिखा कि “अब हमने एक साथ रहने का फैसला कर लिया है”।” लाइफ टाइम के लिए प्यार हंसी और बहुत सारी यादें” । सगाई कर ली है। वही जो देव ने फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया उसमें वह अपनी मंगेतर के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। उनके माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष की माला है। और उनकी मंगेतर आरती ने भी गले में रुद्राक्ष की माला डाली हुई है। इस तस्वीर में दोनों को देखने के बाद फैंस उनपर काफी ज्यादा प्यार लुटा रहे हैं।
Dev Joshi के काम
बात करें देव जोशी के काम की तो वह एक पापुलर एक्टर है। देव महिमा शनि देव की, हमारी देवरानी, काशी-अब ना रहे तेरा कर्ज कोरा और देवों के देव महादेव में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें घर-घर में बालवीर के नाम से जाना जाता है कम उम्र में ही अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में Dev Joshi ने जगह बनाई थी। वहीं उनकी मंगेतर की किसी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं है।
1 thought on “Dev Joshi: बालवीर फेम देव जोशी ने की सगाई , गुपचुप तरीके से की एक्टर ने सगाई।”