Dubai Air Show accident: तेजस क्रैश में पायलट नमांश स्याल की मौत पर भारत शोक में, लेकिन पाक सोशल मीडिया की मज़ाक उड़ाने वाली हरकत पर कड़ी निंदा
Dubai Air Show accident: दुबई एयर शो में शुक्रवार को भारतीय तेजस लड़ाकू विमान क्रैश होने की घटना ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हलचल मचा दी है। इस दर्दनाक हादसे में भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई। दुबई और खाड़ी क्षेत्र के कई अख़बारों ने इस घटना को अपनी प्रमुख ख़बर बनाया है।
भारत ने ‘ऑइल लीक’ के दावे किए खारिज
दुबई के अंग्रेज़ी दैनिक गल्फ़ न्यूज़ ने तेजस क्रैश पर कई रिपोर्टें प्रकाशित की हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए जिनमें दावा किया गया था कि तेजस विमान में ‘ऑइल लीक’ था।
हालाँकि, भारत सरकार की एजेंसी PIB Fact Check ने इन वीडियो को पूरी तरह फ़र्ज़ी बताया। उनके अनुसार, “कई प्रॉपेगैंडा अकाउंट्स दुबई एयर शो का बताकर झूठे दावे फैला रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया ऑइल लीक तेजस से जुड़ा नहीं है।”1
दुबई एयरपोर्ट चेयरमैन की संवेदना
दुबई की न्यूज़ वेबसाइट अमरात अल-यूम ने बताया कि दुबई हवाईअड्डों के चेयरमैन शेख़ अहमद बिन सईद अल-मक़तूम ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और भारतीय पायलट के परिवार व सहकर्मियों को संवेदना दी है।
कुछ सेकंड में बदला माहौल
गल्फ़ न्यूज़ के अनुसार, उनका एक रिपोर्टर उसी वक्त ग्राउंड पर मौजूद था। उसने बताया की “जैसे ही तेजस नीचे गिरा, धुएं का घना गुबार फैल गया। कुछ ही पलों में इमर्जेंसी टीमें पहुँच गईं।”
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह से ही हजारों लोग एयर शो देखने जुटे थे। करीब 1:30 बजे सूर्यकिरण टीम ने अपनी शानदार फॉर्मेशन से तालियाँ बटोरीं। इसके तुरंत बाद एफ-35 के करतबों ने लोगों का ध्यान खींचा। लेकिन 2:10 बजे, जब एक और जेट आसमान में दिखा, तो एविएशन पत्रकारों ने तुरंत पहचान लिया कि यह भारत का तेजस है।
‘ऊपर उठते ही पावर कम हो गई’ – Gulf News report रिपोर्टर
रिपोर्टर ने बताया की “तेजस अपने प्रदर्शन के तीन मिनट बाद तेज़ी से ऊपर उठा, लेकिन अचानक उसमें शक्ति कम होती दिखी। फिर वह तेज़ी से जमीन की ओर गिरा और ज़ोरदार धमाके के बाद क्रैश हो गया।” वह बताते हैं कि उनके पास खड़े एक फ़िलिपीनी नागरिक ने कांपती आवाज़ में कहा—“ओह माय गॉड… मुझे उम्मीद है, पायलट ठीक होगा।”
‘सब कुछ कुछ ही सेकंड में हुआ’ – भारतीय प्रवासी
दुबई में रहने वाले भारतीय नागरिक शाजुद्दीन जब्बार अपनी पत्नी और बेटी के साथ एयर शो देखने आए थे। उन्होंने कहा की “पहले सब कुछ सामान्य लग रहा था। अचानक धुआँ उठा, ज़ोरदार धमाका हुआ और भीड़ में अफरातफरी मच गई। यह सब कुछ सिर्फ कुछ सेकंड में हुआ।”
एक अन्य चश्मदीद शाहद अल-नक़्बी ने कहा: “हम शो का मज़ा ले रहे थे, तभी धमाके के साथ धुआँ उठा। लोग चीखते हुए भागने लगे। एम्बुलेंस तुरंत पहुँची, लेकिन दुखद है कि पायलट की जान नहीं बच सकी।”
‘पहला एयरशो था… और सामने हादसा हो गया’
दुबई में 8 साल से रह रहे हाफ़िज़ फ़ैसल मदनी ने बताया की “मैं अपने भाई के साथ अंदर प्रवेश ही कर रहा था कि हमने जेट को नीचे गिरते देखा। यह जानकर बहुत दुख हुआ कि पायलट की मौत हो गई।”
ब्रिटिश नागरिक ने बताया—‘उसी वक्त मुझे लगा कुछ गड़बड़ है’
यूएई के सरकारी अख़बार द नेशनल न्यूज़ ने लिखा कि यूके के नागरिक विल गिलमोर भी उस समय दर्शकों में मौजूद थे। उन्होंने बताया की “जैसे ही मैंने जेट को असामान्य ढंग से नीचे आते देखा, मुझे लगा कि कुछ ठीक नहीं है…”
कौन थे विंग कमांडर नमांश स्याल?
विंग कमांडर नमांश स्याल ने 2009 में NDA क्लियर करने के बाद भारतीय वायुसेना जॉइन की थी। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और उनके साहस की चर्चा हो रही है।
नमांश स्याल की मौत पर मज़ाक
एक पायलट की मौत किसी देश की जीत-हार का मौका नहीं होती, बल्कि इंसानियत का सबसे दर्दनाक पल होता है। ऐसे समय में पाकिस्तान के कुछ लोगों का मज़ाक उड़ाना बेहद शर्मनाक और असंवेदनशील है। यह रवैया न सिर्फ मानवता के खिलाफ है, बल्कि उन सैनिकों का भी अपमान है जो अपनी जान जोखिम में डालकर आसमान की रखवाली करते हैं। दुख पर हँसना और शहादत का मज़ाक उड़ाना किसी भी सभ्य समाज की पहचान नहीं हो सकता। भारत में लोग शोक में डूबे हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि पाकिस्तान के कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स इस त्रासदी का मज़ाक उड़ा रहे हैं, जिससे लोगों में नाराज़गी है।
यह भी पढ़े
Wing Commander Namansh Syal कौन थे? दुबई एयर शो में Tejas Crash में शहीद IAF पायलट की पूरी रिपोर्ट
