86 दिन पहले जारी हुई CBSE Board Exams 2025 की डेटशीट। CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. इसे लेकर सीबीएसई ने शेड्यूल जारी कर दिया जारी।वही सीबीएसई बोर्ड में सैंपल पेपर भी किया जा रही।जानिए किस दिन कौन सा होगा पेपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने किया एलान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. इस लेकर सीबीएसई ने शेड्यूल जारी किया है. इसके साथ ही स्कूलों को परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की लिस्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंपने को सौंपने को कहा गया है।
वेबसाइट पर डाली डेट शीट
CBSE Board ने अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट शीट जारी की है. शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी
डेट शीट के अनुसार कौन से एग्जाम है पहले
शेड्यूल के अनुसार 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी और पहला पेपर अंग्रेजी का होगा. वहीं, 12वीं कक्षा का 15 फरवरी को एंटरप्रेन्योरशिप का एग्जाम होगा, जबकि 17 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम है। सभी पेपर्स के बीच में 3 से 4 दिन की छुट्टियां भी है।इससे बच्चे एग्जाम की तैयारी और भी अच्छे से कर पाएंगे।
CBSE Board Exams ने जारी की गाइडलाइंस
CBSE Board ने सब्जेक्ट स्पेसिफिक गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसमें सब्जेक्ट कोड, क्लास स्पेसिफिकेशन, थ्योरी और प्रैक्टिकल के के लिए अधिकतम अंक, प्रोजेक्ट वर्क, इंटरनल असेस्मेंट और आंसर शीट के फॉर्मेट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
कुछ महत्वपूर्ण बात
•परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी।
•प्रत्येक विषय की परीक्षा का समय अलग-अलग है, जो शेड्यूल में स्पष्ट किया गया है।
•छात्रोको परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने और नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।
* और किस भी स्टूडेंट के पास कोई भी चीटिंग वाली चीज नहीं होनी चाहिए
छात्रों को होगा फायदे
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि इस बार जारी डेट शीट की वजह से छात्रों को काफी फायदा होगा. वो परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे. इससे वो परीक्षा की चिंता से उबर सकेंगे. साथ ही परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
75 % अटेंडेंस
इतना हे नहीं बल्कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल में स्टूडेंट्स की 75 फीसदी अटेंडेंस अनिवार्य है।वही सभी का सारा डॉक्यूमेंट जमा होने जरूरी है।75 अटेंडेंस और सभी डॉक्यूमेंट जमा न होने पर बच्चों को एग्जाम देने में परेशानी भी आ सकती है । वही सीबीएसई बोर्ड में यह भी का एग्जाम टाइम से पहले पहुंच जाना होगा।
CBSE Board Exams 2025 वेबसाइट पर दिखे सैंपल पेपर
छात्र सीबीएसई एकेडमिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर्स देख सकते हैं. ये छात्रों को लेटेस्ट क्वेश्चन फ़ॉर्मेट मार्किंग और परीक्षा पैटर्न से परिचित कराने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, ताकि वे अपनी बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकें.सीबीएसई बोर्ड में यह ऑनलाइन ठंड और बच्चों की तैयारी को देखकर किया है। और सीबीएसई बोर्ड में यह भी कहा कि जितनी जल्दी एग्जाम हो जाएंगे उतना ही बच्चों के लिए अच्छा है उतनी ही जल्दी वह अपने अगली क्लास का सिलेबस कर कर पाएंगे।वही सीबीएसई बोर्ड ने यह भी की फिर वहां जल्दी से जल्दी रिजल्ट भी जारी कर देगा। जिस से के बच्चे अगली क्लास में एडमिशन ले सकेंगे।
Подборка сайтов где можно [url=http://dzen.ru/a/Zymut7KvZDxsVQ3]продать скины дота 2 за деньги[/url] с выводом на карту или электронный кошелек.
Если ты часто играешь и у тебя накопилось много скинов, то ты можешь легко и быстро продать их на различных площадках.
Мы подготовили для вас наиболее популярные среди игроков Dota 2.