Site icon Aarambh News

Elvish Yadav: एलविश यादव फिर विवादों में, FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कलर्स चैनल से शो से हटाने की मांग की

Elvish Yadav

Elvish Yadav: पॉपुलर यूट्यूब एलविश यादव इन दिनों काफी  विवादों में फंसे हुए हैं।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Elvish Yadav: पॉपुलर यूट्यूब एलविश यादव इन दिनों काफी  विवादों में फंसे हुए हैं।अब एक बार फिर से  FWICE  अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कलर्स चैनल को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने एलविश यादव को उनके शो ‘लाफ्टर शेफ’ से हटाने की मांग की।

Elvish Yadav: क्या कहते हैं FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी

बीएन तिवारी ने लेटर में कहा कि इस तरह के विवादित व्यक्ति को मंच देना इंडस्ट्री के मूल्यों के खिलाफ है। इस बात को लेकर जब दैनिक भास्कर ने एलविश यादव से पूछा कि FWICE ने  उनको शो से हटाने की मांग कर रही है तो उन्होंने इस गंभीरता से लेने की वजह , हल्के में बात को टालने की कोशिश की बता दे की एलविश यादव ने कहा अभी मत हटाओ पहले मेरा घर पूरा बनने दो फिर जो करना है कर लेना।

लगातार विवादों के बावजूद एल्विश ने कोई परवाह न करने का रवैया दिखाया। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बस सुर्खियां देखता हूं और कुछ नहीं। इन कंट्रोवर्सीज को कोई हैंडल-वैंडल नहीं करता। बस, देखता हूं, फिर सो जाता हूं। अगले दिन उठकर देखता हूं कि आज कोई नई सुर्खी बनी या नहीं। अगर बनी होती है तो देख लेते हैं, नहीं तो फिर सो जाते हैं।’

Elvish Yadav: विवादों पर एलविश यादव ने कहा

इतने विवादों के बाद क्या उन्हें डर लगता है कि इंडस्ट्री उनके खिलाफ जा सकती हैं । सवाल पर उन्होंने मजाक के अंदाज में कहा ‘हां, अभी भी डर के बैठा रखा हूं मैं यहां पे, ना कि कोई कुछ कर ना दे। बार-बार इधर-उधर देखना पड़ रहा है कि कोई और ना आ जाए।’बता दे की एलविश के बयान के बाद fwice के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने नाराजगी जताई उन्होंने कहा हमें एल्विस का घर बनाने के लिए नहीं बैठे हैं जब तक वह गंदगी करता रहेगा हम चुप नहीं बैठेंगे। आगे उन्होंने कहा अब हम कलर्स चैनल को और सख्त लेटर भेजेंगे कि उन्होंने अभी तक हमारे पत्र पर ध्यान क्यों नहीं दिया।

Elvish Yadav: कलर्स चैनल से की कार्रवाई की मांग

फिर तिवारी ने यह भी कहा कि यह मामला सिर्फ एलविश यादव तक सीमित नहीं है उन्होंने कहा इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे हैं जैसे भारती सिंह के भी विवादित बयान सामने आए थे अब सवाल यह है कि किस-किस को निकाला जाए पूरी इंडस्ट्री में वल्गैरिटी बिक रही है, और चैनल सिर्फ पैसा कमाने के लिए इसे बढ़ावा दे रहे हैं।’

Elvish Yadav: सरकार से की मांग

Fwice का मानना है कि सरकार को अब इस मामले में दखल देनी चाहिए और इंडस्ट्री में बढ़ती असीलता में विवादित कंटेंट पर रोक लगाने के लिए सख्त सेंसरशिप लागू करनी चाहिए। इसके बाद तिवारी ने आगे कहा सरकार से ही उम्मीद बनी हुई है कि इस तरह के कंटेंट को रोका जाए और इसे सेंसर के दायरे में लाया जाए। वही जो भी चैनल इस तरह के चीजों को प्रमोट कर रहा है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Neelam Shinde California Road Accident: भारत सरकार से वीजा मदद की गुहार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Exit mobile version