तकनीकी खराबी होने के कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ गया
Emergency landing in Shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल दिल्ली से शिमला आए एलायंस एयर के एटीआर विमान को तकनीकी खराबी होने के कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ गया। जानकारी मिली की लैंडिंग के बाद विमान की स्पीड कम नहीं हुई थी और इस विमान में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉक्टर अतुल वर्मा भी सवार थे। दोनों ही दिल्ली से शिमला लौट रहे थे। आपको बता दे एलाइंस एयर का 42 सीटर विमान सुबह शिमला आता है। इस विमान में क्रू मेंबर्स सहित 44 यात्री सवार थे।
Emergency landing in Shimla: डिप्टी सीएम बोले “कोई अलर्ट नहीं मिला”
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा “रनवे शॉट पड़ गया या फिर लैंडिंग में दिक्कत आई। अचानक से जोरदार तरीके से ब्रेक लगाई गई। इसके बाद उसे पॉइंट पर रोका गया। लगभग 20 से 25 मिनट हम प्लेन में ही रहे। हमें कहां की टैक्सी से बुलाकर आपको पहुंचा देंगे। लेकिन बाद में प्लेन को ही पीछे पर किया गया। उन्होंने धर्मशाला की फ्लाइट भी रद्द कर दी।”
आगे उन्होंने कहा कि “हमारे विधायकों को फ्लाइट से शिमला आना था लेकिन अब वह सभी गाड़ियों से वापस लौट रहे हैं। कुछ तो टेक्निकल घटना घटित हुई है। यह अथॉरिटी ही बता सकती है। हम तो बस इतना कह सकते हैं की लैंडिंग ठीक तरीके से नहीं हुई। हमें पहले अलर्ट नहीं किया गया।”
Emergency landing in Shimla: डायरेक्टर ने कहा- तकनीकी खराबी आई
जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट की ऑफशियाटिंग डायरेक्टर केपी सिंह ने कहा “लैंडिंग के समय तकनीकी खराबी आ गई। सुबह दिल्ली से यह विमान जांच के बाद ही उड़ाया गया था। सुबह की उड़ान के समय इसमें कुछ खराबी नहीं थी। खराबी को इंजीनियर फिलहाल चेक कर रहे हैं। धर्मशाला की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है।
Emergency landing in Shimla: रनवे के आखिरी बिंदु तक पहुंचा प्लेन
सूत्रों के मुताबिक लैंडिंग के बाद रनवे खत्म होने को था लेकिन विमान की स्पीड कम होने का नाम नहीं ले रही थी। जिस कारण रनवे की आखिरी बिंदु तक पहुंच गया। जब इमरजेंसी ब्रेक लगाई गई तब विमान रुका कुछ लोग विमान के अंदर ही अंदर जोर-जोर से चिल्लाने लगे और रोने लगे। विमान रोकने के बाद भी लगभग 25 मिनट तक यात्रियों को विमान से बाहर नहीं निकाला गया।
Emergency landing in Shimla: जुब्बड़हट्टी में खराब मौसम से लैंडिंग चुनावपूर्ण रहती है
आपको बता दे जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर मौसम खराब रहता है। इसलिए अक्सर लैंडिंग में दिक्कत आती है। क्योंकि यहां पर रनवे भी छोटा है। लेकिन आज सुबह जिस समय एलायंस एयर की फ्लाइट जुब्बड़हट्टी पहुंची उस दौरान मौसम साफ था। ऐसे में हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी भी अब ज्यादा जानकारी देने से कतरा रही है।
यह भी पड़े :- IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी
