Emergency landing in Shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल दिल्ली से शिमला आए एलायंस एयर के एटीआर विमान को तकनीकी खराबी होने के कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ गया। जानकारी मिली की लैंडिंग के बाद विमान की स्पीड कम नहीं हुई थी और इस विमान में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉक्टर अतुल वर्मा भी सवार थे। दोनों ही दिल्ली से शिमला लौट रहे थे। आपको बता दे एलाइंस एयर का 42 सीटर विमान सुबह शिमला आता है। इस विमान में क्रू मेंबर्स सहित 44 यात्री सवार थे।