रियलिटी शो Bigg Boss18 की अपकमिंग एपिसोड में देशभर की मीडिया देखने को मिलेगी। जिसमें मीडिया वाले घरवालों से ऐसे सवाल करेंगे जिसे सुनने के बाद घर के सदस्यों के तोते उड़ जाएंगे। पत्रकारों ने ईशा सिंह को कहा चुगली आंटी। वही फिनाले की रेस से बाहर हुई चाहत पांडे।
Bigg Boss18
रियलिटी शो Bigg Boss18 के अपकमिंग एपिसोड में आप देखो गे। देशभर की सारी मीडिया घर वालों से मिलने आई और उनसे सवाल करेगी। अब एक नई वीडियो में दिखाई दिया है .मीडिया वाले ने ईशा सिंह को साफ-साफ चुगली आंटी कहां है। वही एक पत्रकार ने विवियन से कहा कि हमें लगता था कि आप कुछ बड़ा धमाका करोगे। लेकिन असल में आप ऐसा कुछ नहीं कर पा रहे। वही रिपोर्टर ने पूछा कि आपको लगता है कि आप ऐसे शो जीत पाओगे। जिसके बाद विवियन ने जवाब देते हुए कहा मुझे जैसा ठीक लग रहा है मैं वैसा ही खेल रहा हूं। वही एक रिपोर्टर ने विवियन से कहा कि आप घर के लाडले हो तो विवियन ने जवाब मे कहा क्या मैं आपका लाडला हू ।
Bigg Boss18: विवियन से किया सवाल
वही इस दौरान एक रिपोर्टर ने कहा भाई आप नहीं बन पा रहे हो। इसको सुनने के बाद विवियन के तोते उड़ गए। रिपोर्टर ने कहा कि आप अपनी बात पर सही से विरोध नहीं कर पाते। जहां पर आपको खड़ा होना चाहिए वहां आप खड़े नहीं होते हो तो लोग आपके लिए क्यों वोट करेंगे। उसके बाद अगला नंबर चूम का लगाया गया उनके और कर्मवीर के रिश्ते को लेकर कई सवाल खड़े हुए।
Bigg Boss18: चूम और कारण के रिश्ते पर उठे सवाल
Bigg Boss18: एक रिपोर्टर ने चुम से सवाल किया कि चुम हमें लगता है अगर कर्मवीर नहीं होते तो आप यहां नहीं होती। वही इस पर चूम का क्या जवाब रहा इस जानने के लिए सभी इंतजार कर रहे है । जो की अपकमिंग एपिसोड में दिखेगा। वही एक पत्रकार ने ईशा सिंह की लगाई जमके क्लास उन्होंने कहा कि आप स्क्रीन पर ग्लैमर दिखती हो। लेकिन आपकी सोच काफी पुरानी है वहीं दूसरी रिपोर्टर ने कहा, कि हम आपका नाम क्या रखें ‘ चुगली आंटी ‘ आपका शो में क्या कंट्रीब्यूशन है।
Bigg Boss18: चाहत हुई घर से बेघर
चाहत पांडे Bigg Boss18 के घर में कुछ समय से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में थी। वही बिग बॉस के 14 हफ्ते में काफी कुछ देखने को मिला टिकट तो फिनाले टास्क से लेकर नॉमिनेशन और इसके अलावा भी काफी ज्यादा ड्रामा देखे गए। ऐसे में वीकेंड के वार में लोगों की कम वोट के कारण चाहत पांडे को घर से होना पड़ा बेघर। अब देखना यह है कि कौन जीतेगा बिग बॉस 18 का फिनाले ।
सीमा हैदर और सचिन मीना फिर से चर्चा में: वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?