Ex Boyfriend Murder Ex बॉयफ्रेंड को जलाकर मारने के आरोप में एक्टर्स नरगिस फखरी की बहन को हो सकती है उम्र कैद की सजा। नरगिस फखरी की बहन को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। नरगिस फखरी की बहन पर अपने ex बॉयफ्रेंड को जान से मारने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में पुलिस में नरगिस फखरी की बहन आलिया फखरी को गिरफ्तार कर लिया है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा हैरान हो गए।
Ex Boyfriend Murder :जानिए पूरा मामला
Ex Boyfriend Murder :खबरों की माने तो नरगिस फखरी की बहन आलिया फखरी अपने ex बॉयफ्रेंड के साथ पैचअप करके उसके साथ वापस आना चाहती थी। लेकिन ex बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स ने उसके साथ फिर से रिश्ता जोड़ने से मना कर दिया। इसी बात से गुस्से मे नरगिस फखरी की बहन आलिया फखरी ने अपने ex बॉयफ्रेंड और उसकी करंट गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। बता दे की आलिया फखरी ने न्यूयॉर्क में अपने बॉयफ्रेंड के गेराज में आग लगा दी। इस आग में उनके ex और उनकी गर्लफ्रेंड दोनों की ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद पुलिस ने नरगिस फखरी की बहन आलिया फखरी को गिरफ्तार कर लिया है। आलिया फखरी पर मर्डर के अलावा अन्य आरोप भी लगाई गई है। आपको बता दे कि उनके एक बॉयफ्रेंड की उम्र 35 साल और बॉयफ्रेंड की करंट गर्लफ्रेंड की उम्र 33 वर्ष है।
Ex Boyfriend Murder :आग लगने से पहले चिल्ला कर बताया आलिया फखरी ने
प्रेस रिलीज में बताया कि आलिया फखरी की सुबह 6:20 पर जैकब्स के दो मंजिल घर में पहुंची। और वहां आग लगने से पहले उन्होंने चिल्ला चिल्ला कर बताया कि “तुम सब आज मरने वाले हो”और फिर आलिया फखरी ने बिल्डिंग के गेराज में आग लगा दी. जब आलिया फखरी के एक्स बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड ने आग लगाते हुए देखे तो वह तेजी से गेराज की तरफ भागी क्योंकि गेराज की दूसरी मंजिल पर जैकब्स सो रहा था लेकिन बिल्डिंग में आग पूरी तरीके से फैल चुकी थी जिसकी लपेट में दोनों आ गए और दोनों की मौत हो गई। वही डॉक्टर ने बताया कि पीड़ित की मौत धुआँ और जलने की वजह से हुई है। बताया गया था कि 26 नवंबर को आलिया फखरी को गिरफ्तार किया। और इन पर कई गंभीर आरोप लगाए वही बताया जा रहा है कि वह उन्हें उम्र कैद की सजा भी हो सकती है।
बेटे की मौत पर क्या बोली मां
जैकब्स की जेनेट न्यू यॉर्क पोस्टमार्टम को बताया । जैकब्स ने करीब 1 साल पहले आलिया फाखरी के साथ रिश्ता तोड़ दिया था। वही वह आलिया फखरी को बता रहा था कि वह उसे तंग आ चुका है मुझसे दूर हो जाओ पिछले 1 साल से यह सब कहने की कोशिश कर रहा था । लेकिन आलिया फखरी उसका रिजेक्शन एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी।
आलिया फखरी की मां मानती है उन्हें निर्दोष
वही नरगिस फखरी और आलिया फखरी की मां ने न्यूयॉर्क डेली न्यूज़ में कहा कि मुझे नहीं लगता मेरी बेटी का आग से कोई लेना-देना है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता वह किसी की हत्या करेगी वह एक ऐसी इंसान है जो हर किसी का ख्याल रखती है। देखना यह है कि अभी पूरे मामले में कोर्ट क्या फैसला लेकर कितने सजा सुनाएगी आलिया फखरी को।
Contact Lense: लेंस लगाने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल।
1 thought on “Ex Boyfriend Murder: नरगिस फखरी की बहन को हो सकती है उम्रकैद”