Big Boss 18:सलमान खान ने अविनाश को लगाई फटकार। वही चाहत की ली साइड। आने वाले नॉमिनेशन में घर वाले बनेंगे करन को टारगेट। इतना ही नहीं बल्कि चाहत, अविनाश और विवियन में देखा जाएगा बड़ा झगड़ा। बिग बॉस के एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा नया मसाला।
Big Boss 18:में दिखा नया ट्विस्ट।
Big Boss 18:बिग बॉस कि वीकेंड के वार में सलमान खान ने चाहत पांडे के किया सपोर्ट और अविनाश की लगाई जमकर क्लास। पॉपुलर शो बिग बॉस 18 दर्शकों को अपनी ओर खींचते ही रहता है कभी चौंकाने वाले एलिमिनेशन की वजह से तो कभी नए ट्वीट की वजह से वह दर्शकों को अपनी ओर खींच लेता है। वही इस बार वीकेंड के बारे में सलमान खान ने चाहत से बात की।
Big Boss 18:सलमान खान ने लगाई फटकार
इस वीकेंड के वार में सलमान खान ने अविनाश मिश्रा को उनकी भाषा के चलते उन्हें काफी ज्यादा डाटा। वही एक टैक्स के दौरान चाहत पांडे अविनाश मिश्रा की बर्तन धोने वाली आदत पर आरोप लगाती नजर आई। इसके बाद अविनाश ने कहा तुम गवार हो। इसके बाद चाहत गुस्से में अविनाश को मारती है। यह सब सुनकर सलमान खान वीकेंड के बारे में अविनाश पर भड़क जाते हैं और उनसे पूछते हैं की गवार क्या होता है यह कौन सी भाषा है। यह क्या बदतमीजी है। वही अविनाश ने कहा यह जो हरकत करती है क्या पढ़े-लिखे इंसान करेंगे। आपको बता दे की अविनाश और चाहत पांडे ने एक शो साथ में किया है । यह अनबन उनकी एक शो से ही चलती आ रही है जोकि बिग बॉस में देखी जा रही है।
Big Boss 18: के घर में पहुंचे कुछ मेहमान
घर में पहुंचे कृष्णा अभिषेक सुदेश लहरी और उनके अलावा रैपर जिनके अतरंगी टक्स भड़ास निकाल घर वालों ने। रफ्तार रैपर घर में टैक्स करवाते हैं और घरवालों को एक दूसरे को रोस्ट करते हुए नजर आते हैं। इसी दौरान ईशा रैप के जरिए दिग्विजय की जमकर बेज्जती करती है और वही अविनाश भी ईशा के लिए गाना गाते हैं और अपनी फिलिंग्स बयान करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि करणवीर भी रजत को रोस्ट करते हुए नजर आए।और वही चूम और श्रुतिका की दोस्ती भी हो जाती है।
कृष्ण और सुदेश ने किया घरवालों को रोस्ट।
वही घर में जाकर कृष्ण और सुदेश ने घर वालों को रोस्ट किया। और शिल्पा और करण का जमकर मजाक उड़ाया। साथी साथ इस बार नो एलिमिनेशन भी हुआ। वही आपको बता दे की आने वाले एपिसोड में नॉमिनेशन में करण को बनाया जाएगा टारगेट। साथ ही साथ एडिन और करण के बीच में होगी भयंकर बहस । वही चाहत ,अविनाश, विवियन में भी देखा जाएगा बड़ा झगड़ा। हम देखना यह है कि इनका यह झगड़ा इनकी बीच में और दरार लाता है। या फिर कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलता है।
Vikrant Massey:विक्रांत मैसी ले रहे हैं फिल्मी दुनिया से रिटायरमेंट। फिल्मी दुनिया को किया बाय टाटा।
1 thought on “Big Boss 18: सलमान खान में अविनाश को लगाई फटकार। वही चाहत की ली साइड।”