Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 ,Bhool Bhulaiyaa 3 ने दी Singham Again की कमाई को पछाड़। भूल भुलैया 3 निकली सिंघम अगेन से आगे। हाल ही में दोनों फिल्में एक साथ सिनेमा घर पर रिलीज हुई थी।
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3
साल की दो सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ का दिवाली वीकेंड के दौरान 1 नवंबर को क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्मों का बजट काफी ज्यादा भारी था। और दोनों की ओपनिंग भी धमाकेदार की गई थी. शुरुआत में अजय देवगन की फिल्म कमाई के मामले में आगे चल रही थी हालांकि 24 दिनों के बाद, फिर एकदम से कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने सिंघम को देकर पछाड़ उससे ज्यादा कमाई की।
भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया हॉरर कॉमेडी फिल्म ने लोगों को काफी ज्यादा मनोरंजित किया। और इस फिल्म को लोगों का काफी ज्यादा अच्छा रिस्पांस भी मिला। कई सारी रिलीज फिल्मों में से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। भूल भुलैया 3 ने पहले हफ्ते में 158.25 करोड़ की कमाई की और दूसरे हफ्ते में 58 करोड़ रहे। तीसरे हफ्ते में 23.25 करोड की कमाई की। चौथे हफ्ते में 1.4 करोड की कमाई की । वहीं 24 दिन के अंदर भूल भुलैया3 ने 247.10 करोड़ की कमाई की।
सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन ने भी धमाकेदार एंट्री ली थी। फिल्म की ओपनिंग काफी ज्यादा अच्छी रही। सिंघम अगेन एकदम से ही पहले हफ्ते में लो पड़ गई। पिछले हफ्ते में सोमवार को 1.85 करोड़ की कमाई की। वहीं मंगलवार को 2.25 करोड़ कि कमाई की। वहीं बुधवार को 2.5 करोड़ के कलेक्शन रहा। 350 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म कुल 239.65 करोड़ रहा । सिंघम अगेन भूल भुलैया के आगे टिक नहीं पाई।
भूल भुलैया की कास्टिंग
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी को देखा गया।
सिंघम अगेन की कास्टिंग
एक्सप्लेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण ,अर्जुन कपूर को देखा गया।
फिल्मो मे हुआ करोड़ो का खर्चा
सिंघम अगेन फिल्म को बनाने में लगभग पूरा 1 साल लगा यह फिल्म की शूटिंग। कश्मीर, मुंबई ,हैदराबाद, श्रीलंका ,जैसी लोकेशन पर हुई। और 2024 तक यह फिल्म पूरी तरीके से बनकर तैयार हुई। यह फिल्म बनी 350 करोड़ के बजट से।
भूल भुलैया 3 फिल्म को लगभग 8 महीने के अंदर बनकर तैयार किया गया। इस फिल्म की शुरुआत मुंबई में की गई। यह फिल्म बनी 158 करोड़ के बजट से।
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 प्रोड्यूसर
भूल भुलैया 3 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार है ।
सिंघम अगेन के प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी है ।
पहले पोस्ट कब रिलीज हुआ था दोनों फिल्मों का
भूल भुलैया 3 का पहला पोस्टर 25 सितंबर 2024 को रिलीज़ हुआ था।
सिंघम अगेन का पहला पोस्टर अगस्त 2023 में जारी किया गया था। इसमें अजय देवगन का दमदार किरदार में नजर आए।
कौन से एक्टर और एक्ट्रेस को मिले फिल्म में सबसे ज्यादा पैसे।
सिंघम अगेन -दीपिका पादुकोण और करीना कपूर को इस फिल्म में मुख्य रोले मे देखा गया। हालांकि दोनों को इस फिल्म के लिए कितने पैसे दिए गए इस चीज की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण को सबसे ज्यादा पैसे मिला है इस फिल्म के लिए।
भूल भुलैया 3 -भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन को मुख्य किरदार में देखा गया बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन को लगभग 45 से 55 करोड़ दिए गए इस फिल्म के लिए। और अन्य एक्ट्रेस को 5 से 6 करोड़ दिए गए हैं।
अब देकना यह । है की कौन सी फिल्म टॉप फिल्मो मे जगह ले गई।
1 thought on “Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 ,Bhool Bhulaiyaa 3 ने दी Singham Again की कमाई को पछाड़।”