Vikrant Massey:विक्रांत मैसी ले रहे हैं फिल्मी दुनिया से रिटायरमेंट। फिल्मी दुनिया को किया बाय टाटा। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताई सारी बात। एक्टर बोले वापस घर जाने का समय आ चुका है। इनके फैसले से फैन हुए परेशान। कहां आपके जैसा एक्टर अभी तक नहीं है। 2025 में दिखेंगे फिल्मों में आखिरी बार ।
Vikrant Massey: ने फिल्मों से लिया रिटायरमेंट
Vikrant Massey:12th फेल जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले। विक्रांत मैसी ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया । इस चीज की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान और निराशा है।
Vikrant Massey: ने पोस्ट के जरिए बताया
Vikrant Massey:विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा है हेलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल काफी ज्यादा शानदार रहे। मेरा साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। उन्होंने कहा मैं जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था मुझे याद आया कि अब अपने आप को संतुलित करने का समय और घर जाने का समय वापस आ गया है। हम एक पति-पिता भाई और अभिनेता के रूप में भी 2025 में हम आखरी बार मिलेंगे। वहीं उन्होंने हमेशा मैं आपका कर्जदार रहूंगा करके नोट को खत्म कर दिया।
फैंस हुए परेशान
वही विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट की वजह तो नहीं बताई। लेकिन उनकी इस बात से फैंस काफी ज्यादा निराश नजर आए। वही फैंस ने लिखा आप ऐसा क्यों कर रहे हो। आप जैसे अभिनेता यहां पर बहुत कम है। दूसरे ने लिखा अचानक से यह सब क्यों सब ठीक तो है ना। एक ने टिप्पणी करते हुए कहा भाई आप चरम पर हो आप ऐसा क्यों सोचते हो। कई लोगों का कहना है कि यह उनकी नई फिल्म को लेकर कोई ऐलान है या कोई प्रोमो का हिस्सा है।
कब हुई करियर की शुरुआत
विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत 2004 से की। करियर की शुरुआत कहां हूं मैं फिल्म से की। उसके बाद विक्रांत टीवी सीरियल्स में दिखे। बालिका वधू, कबूल है, बाबा ऐसा वर ढूंढो, धरम वीर जैसे पॉपुलर टीवी शोज में भी नजर आए। उसके बाद उनकी पहली फिल्म लुटेरा आई जिसमें उनका छोटा सा किरदार था। फिर दिल धड़कने दो हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फ़िल्में आई। वही 2017 में आई फिल्म ए डैथ इन दा गंज विक्रांत एक मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए। जिसके लिए इन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला। उसके बाद उन्होंने मिर्जापुर, छपाक जैसी फिल्मों में भी काम किया। वहीं उनकी कुछ फिल्मों की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई मुख्यमंत्री ने भी की थी।
एक्टर के करियर की शुरुवात
विक्रांत मैसी का जन्म 3 अप्रैल 1987 में पुणे में हुआ था । वही एक्टर ने आर डी नेशनल कॉलेज से अपने शिक्षा पूरी करी। फिर 2004 में उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा। फिर उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ 18 फरवरी 2022 में शीतल ठाकुर के साथ शादी कर ली। हालांकि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कुछ कहते नहीं लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी ज्यादा अच्छी बताई जा रही है।
2025 में देखेंगे इन फिल्मों में
रिपोर्ट के मुताबिक विक्रांत अभी दो फिल्मों के लिए काम कर रहे हैं। जोकि है “यार जिग्री” और “आंखों की गुस्ताखियां”जिनके बारे में बात करते एक्टर ने लिखा था कि हम आखरी बार मिलेंगे 2025 में।
भारतीय व्यक्ति बालुसुब्रमण्यम ने 8 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती
2 thoughts on “Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ले रहे हैं फिल्मी दुनिया से रिटायरमेंट। फिल्मी दुनिया को किया बाय टाटा।”