Bigg Boss 18 के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी है । लेकिन बिग बॉस को अब तक अपने टॉप 5नहीं मिल पाए हैं .अभी भी बिग बॉस के घर में टॉप 7 को देखा जा रहा है। वही फैंस को काफी ज्यादा इंतजार है टॉप 5 को देखने का। चलिए इससे पहले जानते हैं कौन है टॉप 7 जो अभी बिग बॉस के घर में है और घर के बाहर कैसा है उनका लाइफस्टाइल।
Bigg Boss 18: जानिए बिग बॉस के टॉप 7 के बारे में
Bigg Boss 18 के घर में रजत दलाल , ईशा सिंह, विवियन, करणवीर,चूम, अविनाश, शिल्पा अभी भी घर के अंदर है। चलिए जानते हैं इन सातों के बारे में।
1 रजत दलाल -रजत को Bigg Boss 18 के घर के अंदर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वो बिग बॉस के घर में हमेशा अपने विचारों को आगे रखते हुए नजर आए हैं। ऐसे में उन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा सपोर्ट कर रहे हैं। बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो रजत दलाल पेशे से एक ट्रेनर है । सोशल मीडिया पर अपनी लड़ाइयां के कारण वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।उनका जन्म 12 जनवरी 1996 को फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ। वो 28 साल के हैं। उन्होंने फरीदाबाद से ही ग्रेजुएशन किया है। उन्हें स्केचिंग, ट्रैवलिंग और क्रिकेट खेलने का शौक है। वही रजत ने बताया था कि उन्होंने आधारित तौर पर एक लड़की के साथ सगाई भी की हुई है।
2 विवियन – विवियन जिनको Bigg Boss 18 के साथ-साथ कलर्स का भी लाडला कहा जाता है। विवियन डीसेना एक अभिनेता हैं. विवियन का जन्म 28 जून, 1988 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था. उनके पिता रेव डनकेन डीसेना और मां श्यामलता डीसेना हैं. विवियन ने साल 2019 में इस्लाम धर्म अपना लिया था. साल 2022 में विवियन ने मिस्र की पत्रकार नूरान अली से शादी की. वहीं विवियन ने काफी ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम किया है। बिग बॉस के घर में उनके फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और टीवी के जाने-माने सितारे उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं।
3 करणवीर मेहरा- करणवीर मेहरा जो कि अपनी और चूम के रिश्ते को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटोस वीडियो वायरल होती रहती है। बिग बॉस के घर में के चूम को काफी ज्यादा सपोर्ट करते हुए नजर आए हैं। इतना ही नहीं बल्कि कर्मवीर खतरों के खिलाड़ी के विनर भी रह चुके हैं।करणवीर मेहरा का जन्म 28 दिसंबर, 1982 को हुआ था. उन्होंने साल 2005 में रीमिक्स शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. करणवीर मेहरा को सोनी सब टीवी के शो बीवी और मैं में भी देखा गया था. करणवीर मेहरा ने साल 2021 में अभिनेत्री निधि सेठ से शादी की थी. हालांकि, दो साल बाद ही दोनों अलग हो गए. अब करणवीर ने अपने नए रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस के घर में चूम के साथ की है।
4 ईशा सिंह – ईशा सिंह जो हमेशा अविनाश और विवियन के साथ रहती है । वही अविनाश और ईशा सिंह के रिश्ते को लेकर भी बिग बॉस से कई सारी बातें सामने आई थी। ईशा सिंह एक अभिनेत्री और एक शूटर है। जिनका का जन्म 24 दिसंबर, 1998 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था.
ईशा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में कलर्स टीवी के सीरियल ‘इश्क का रंग सफ़ेद’ से की थी । वही ईशा सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। और अब वो Bigg Boss 18 के घर में धूम मचाते हुए नजर आ रही है।
5 अविनाश – अविनाश मिश्रा ने जिनको बिग बॉस के घर में विवियन का भाई कहा जाता है । इन्हें बिग बॉस के घर में काफी ज्यादा लड़ते झगड़ते हुए देखा गया है। वही उनके गेम को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है। अविनाश एक अभिनेता हैं जिन्हें काफी टीवी सीरियल्स में देखा गया है और अब वह बिग बॉस 18 का हिस्सा है।अविनाश का जन्म 9 दिसंबर, 1995 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था.। अविनाश मिश्रा ने साल 2017 में ज़ी टीवी के शो सेठजी में बाजीराव का किरदार निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. अविनाश की रिलेशनशिप की खबरें भी काफी ज्यादा बिग बॉस में उड़ी थी जिसको उन्होंने स्वीकार नहीं किया था।
6 चूम – चूम को हमेशा कर्मवीर मेहरा के पीछे देखा गया है जिन्हें कहा जाता है कि वह इस गेम में कर्मवीर मेहरा के सहारे से आई है उनके रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो सामने आती है। चूम एक मॉडल है। चुम दरांग का जन्म 16 अक्टूबर, 1991 को हुआ था. उन्होंने टूरिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. चुम दरांग ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. । जोकि Bigg Boss 18 का हिस्सा है।
7 शिल्पा – शिल्पा शिरोडकर जो की एक मशहूर एक्ट्रेस है ।उनका जन्म 20 नवंबर, 1973 को मुंबई में हुआ था. शिल्पा ने साल 1989 में आई फ़िल्म ‘भ्रष्टाचार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. शिल्पा ने कई हिट फ़िल्मों में काम किया है. शिल्पा ने फ़िल्मों के अलावा टीवी सीरियल में भी काम किया है. शिल्पा ने साल 2000 में ब्रिटेन के बैंकर अपरेश रंजीत से शादी की थी.शिल्पा ने साल 2003 में एक बेटी अनुष्का को जन्म दिया था. और आप शिल्पा को बिग बॉस 18 के घर में देखा जा रहा है।
यह थे Bigg Boss 18 के टॉप 7 जो की फिनाले की रेस में जीतने के लिए बिग बॉस में अपना हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं। देखना यह होगा कि कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर।
1 thought on “Bigg Boss 18: कौन है बिग बॉस 18 के टॉप 7 जानिए उनकी लाइफस्टाइल के बारे में।”