Yami Gautam: यामी गौतम के पति ने यामी के बर्थडे पर दिखाई अपने बेटे की एक झलक। पति आदित्य ने सोशल मीडिया पर किए फोटो शेयर। अपने जन्मदिन के मौके पर यामी ने फैंस का इंतजार किया खत्म। यामी के बर्थडे पर आदित्य ने यामी को किया स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया । यामी गौतम जो की बॉलीवुड का जाना माना नाम है और उनके हस्बैंड आदित्य बेस्ट डायरेक्टर में से एक डायरेक्ट माने जाते हैं
Yami Gautam: ने दिखाई अपने बेटे की झलक
Yami Gautam: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम बीते 28 नवंबर को 35 साल की हो चुकी है । उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके हस्बैंड ने उनके बेटे की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेर की। इस मौके पर आदित्य ने भी वेदों की मम्मी की तीन फोटोस पोस्ट करके हुए कहा वेदों की मम्मी हैप्पी बर्थडे। इन तीनों फोटो में एक फोटो ऐसी भी थी जिसने उसने फैंस की नजरे अपनी तरफ खींच ली। जी हां तीसरी फोटो में यामी अपने बेटे वेदाविद के साथ थी। वेदाविद के जन्म के बाद उसकी पहली तस्वीर थी जो सोशल मीडिया पर देखी गई। हालांकि फोटो में यामी के बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा लेकिन फिर भी फैंस इस फोटो को काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं।
फोटोस शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा प्यारा सा कैप्शन
आदित्य ने फोटो पर कैप्शन करके लिखा हैप्पी बर्थडे मेरी बेटर हाफ। इतना ही नहीं बल्कि आदित्य ने यह भी लिखा लव यू वेदु की मम्मी। इन फोटो में यामी ने आदित्य को थैंक यू कहते हुए लिखा। Awwwwwww थैंक यू वेदु के पापा। यामी ने अपने बच्चा की तस्वीर 7 महीने बाद दिखाई।अब इन तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है और फैंस को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है। और इन फोटो को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं।
कब हुआ Yami गौतम को बेटा
10 मई में 2024 को यामी गौतम ने एक बेटे को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद से ही एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन अब ऐक्ट्रेस अपने काम पर वापस लौटी है और अपने अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए दी। वही आपको बता दे की यामी ने लास्ट फिल्म अपनी आर्टिकल 370 की थी । उसके बाद यामी अब अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में लगी हुई है। हालांकि यामी ने अभी अपने प्रोजेक्ट या फिल्म का नाम रिवील नहीं किया। वही यामी ने कहा कि जल्दी ही फैंस को मुझे देखने का इंतजार खत्म होगा ।
कब हुए थी यामी की शादी।
4 जून 2021 में यामी गौतम ने डायरेक्ट आदित्य से शादी की थी। यामी की आदित्य से शादी कोरोना के दौरान हुई थी। वहीं उनकी शादी में परिवार वाले को और खास रिश्तेदारों को ही शामिल किया गया था। यामी गौतम और आदित्य ने अपने रिश्ते को शादी तक भी प्राइवेट ही रखा। और फिलहाल दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी ज्यादा अच्छी चल रही है।
वही यामी गौतम के फैंस ने की बच्चे की फेस देखने की इच्छा जाहिर। कहां जल्द ही बच्चे का फेस भी दिखा दीजिए।
Big Boss18:बिग बॉस 18 में टाइम गॉड का टास्क जीत कर ईशा बनी नई टाइम गॉड ।
1 thought on “Yami Gautam: यामी गौतम के पति ने यामी के बर्थडे पर दिखाई अपने बेटे की एक झलक।”