Ex Boyfriend Murder :Ex बॉयफ्रेंड को जलाकर मारने के आरोप में एक्टर्स नरगिस फखरी की बहन को हो सकती है उम्र कैद की सजा ।नरगिस फखरी की बहन को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। नरगिस फखरी की बहन पर अपने ex बॉयफ्रेंड को जान से मारने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में पुलिस में नरगिस फखरी की बहन आलिया फखरी को गिरफ्तार कर लिया है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा हैरान हो गए।