
पुलिस कर्मियों पर बीटेक छात्र को कस्टडी में रखकर मारपीट करने और उसे यातना देने का आरोप लगा हुआ है
Fake Encounter Of B.Tech Student: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की सीजेएम कोर्ट ने आदेश दिया है कि जेवर थाने के तत्कालीन प्रभारी सहित 12 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज किया जाए। दरअसल इन पुलिस कर्मियों पर बीटेक छात्र को कस्टडी में रखकर मारपीट करने और उसे यातना देने का आरोप लगा हुआ है। पुलिसकर्मियों ने छात्र को कस्टडी में रखकर मारपीट की और सुनसान जगह पर ले जाकर आंख में पट्टी बांधकर गोली मारकर फर्जी मतभेद दिखाने का नाटक किया है। आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है ?
Fake Encounter Of B.Tech Student: पीड़ित के पिता ने कोर्ट में लगाई गुहार
दरअसल पीड़ित छात्र के पिता ने कोर्ट में अपील की जिसके बाद कोर्ट द्वारा ये फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके अधिवक्ता ने बताया कि इस मामले को लेकर सीबीसीआईडी जाएंगे। क्योंकि हमें डर है कि यहां पर जांच को बाधित किया जा सकता है।
दरअसल b.tech छात्र के पिता तरुण गौतम ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उनके बेटे का फर्जी एनकाउंटर किया है। अधिवक्ता पंडित सीपी गौतम और विशाल गौतम ने जानकारी दी की तरुण गौतम आरोपी पुलिसवालो के खिलाफ 3 साल से कानूनी लड़ाई लड़ी है और अभी भी यह लड़ाई जारी है। अब जाकर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
Fake Encounter Of B.Tech Student: क्या है पूरा मामला
पीड़ित ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। इस पत्र में छात्र के पिता ने आरोप लगाया था कि 4 सितंबर 2022 को देर शाम को पुलिसकर्मी बिना वर्दी, बिना किसी वारंटी के उनके घर में घुस जाते हैं और वह खुद को पुलिसकर्मी बताते हैं। साथ ही उनके साथ गाली गलौज भी करते हैं। अलमारी से ₹22000 निकाल लेते हैं और घर में तोड़फोड़ करते हैं। इसके बाद जबरदस्ती उन्हें गाड़ी में डालकर एक सुनसान और अज्ञात स्थान पर ले जाकर पीटते हैं।
Fake Encounter Of B.Tech Student: पुलिस वालों ने जान से मारने की धमकी दी
पुलिस वालों ने छात्र के पिता से पूछा कि सोमेश कहां है। उन्होंने कहा कि थाना जेवर क्षेत्र के नीमका गांव में एक मर्डर हुआ था। जिसमें उसके बेटे का नाम सामने आया है। तब सोमेश के पिता ने बताया कि उसका बेटा सोमेश दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है और बीटेक की कोचिंग भी करता है। इसके बाद पुलिस वाले सोमेश की तलाश में उसे दिल्ली ले गए वहां भी उसे बुरी तरह पीटा और जबरदस्ती थाना जेवर ले गए फिर वहां बेटे और पिता दोनों को ही पीटा गया। बेटे सोमेश को करंट भी लगाया। साथ ही पुलिस वालों ने धमकी दी की हम जैसे बोलता हूं वैसा ही करो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे।
Fake Encounter Of B.Tech Student: छात्र के पैर में मारी गोली
6 सितंबर 2022 की बात है। रात के समय सोमेश के दोनों हाथ पीछे बांध दिए गए। उसकी आंखों में पट्टी बांधकर पुलिस कर्मी उसे एक अज्ञात और सुनसान रास्ते पर ले गए जहां मुठभेड़ दिखाने के लिए उसके पैर में गोली मार दी। और उसकी गिरफ्तारी दिखा दिया। छात्र के पिता कहते हैं कि मेरे बेटे के पास से बाइक और पिस्तौल की बारामदगी दिखाई गई। पुलिसकर्मियों ने उसे मुजरिम बताया और उसे धमकी दी की अगर उसने किसी को कुछ बताने की कोशिश की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस वालों ने उस पर कई केस दर्ज कर दिए जिसमें उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया। बेटे की एनकाउंटर के बाद पुलिस ने मुझे छोड़ने के लिए₹100000 की डिमांड रखी। परिजनों ने पैसे का इंतजाम करके जैसे तैसे मुझे छुड़ाया।
Fake Encounter Of B.Tech Student:उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं
पीड़ित ने बताया कि उसने इस बारे में कई उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन किसी की तरफ से सुनवाई नहीं की गई। अंत में थक कर न्याय की उम्मीद में कोर्ट में याचिका दाखिल की। छात्र के पिता ने बताया कि जब पुलिस ने उसे छोड़ा तो वह बेटे को बचाने में लग गया। वह जानता था कि उसका बेटा बेगुनाह है। पीड़ित के पिता कहते हैं कि मैं दिल्ली गया जहां मेरा बेटा किराए के कमरे में रहता था। वहां लगे आसपास की सीसीटीवी फुटेज मैंने जुटाया। फिर मैंने कोर्ट में दिल्ली से पुलिस के पकड़ कर ले जाने की सीसीटीवी फुटेज जमा करी जो केस में एक अहम सबूत थे। कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा था कि विपक्षी लोक सेवक है। इसके कारण पहले पुलिस कमिश्नर से आदेश लेना जरूरी है कमिश्नर से अनुमति लेने के बाद ही मंगलवार को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी पुलिस कर्मियों में 5 कांस्टेबल और 6 दरोगा शामिल है।
Uttarpradesh News: महिला ने झूठे गैंगरेप और मर्डर अटेम्प्ट केस से नेता को फंसाने की रची साजिश!