Android16 के फीचर्स आपको भी कर सकते है हैरान ,google के नए अपडेट में जानिए क्या कुछ है खास ?

Android16 को अगले साल यानी 2025 में दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपडेट में ऐप्स और डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। Android16 के फीचर्स में क्विक सेटिंग्स और बेहतर नोटिफिकेशन अलर्ट को लेकर भी कुछ पसिटिव बदलाव देखने को मिल सकते है।

Android16

यूजर्स का इंतज़ार जल्द होने वाला है ख़त्म

पूरी दुनिया को गूगल के अगले अपडेट में Android16 का बेसब्री से इंतजार है और इसमें बहुत कुछ खास देखने को मिल सकता है, जिसके बारे में यूजर्स को दूर दूर तक अंदाज़ा नहीं है। अगले महीने ही Android16 का डेवलपर प्रीव्यू रिलीज हो सकता है। Android16 के नए वर्जन में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट और API में बदलाव जैसी चीजे देखने को मिल सकती है। यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर और शानदार बनाने के लिए कई सारे नए फीचर लाये जाएंगे। नए अपडेट्स से स्मार्टफोन यूजर्स को लाभ भी मिलेगा।

अभी कई प्रोजेक्ट पर काम जारी है

हाल ही में आये एक गूगल ब्लॉग से Adroid16 की लॉन्चिंग खबर सामने आयी है। जिसमे ग़ुस्ले ए ये बताया की जल्द ही Android16 का नया वर्जन लांच हो सकता है। जिससे लोगो को और लाभ मिल सकता है। इसके अलावा यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने का काम भी किया गया है साथ ही कई सारे नए प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है।

शामिल हो सकते है नए डेवलपर एपीआई

इस अपडेट में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते है। आपको बता दे की अगले साल कुछ बड़े तो कुछ छोटे बदलाव किये जाएंगे जिसकी ख़ास बात ये होगी की इसमें नए डेवलपर एपीआई शामिल होंगे। गूगल की मानें तो इस नए अपडेट से मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को भरी मात्रा में लाभ हो सकता है, जो साल के शुरुआती महीनों में अपने डिवाइस लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

Lionel Messi की मौजूदगी वाली Argentina Football Team 2025 में केरल में खेलेगी

1 thought on “Android16 के फीचर्स आपको भी कर सकते है हैरान ,google के नए अपडेट में जानिए क्या कुछ है खास ?”

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Dalit woman

यूपी में Dalit woman का शव बोरी में मिली, परिवार का दावा है कि भाजपा का समर्थन करने पर उसकी हत्या की गई

Dalit woman हत्या: हत्या से पहले बलात्कार करहल Dalit woman हत्याः महिला के परिवार ने दावा किया कि हत्या से

Live Cricket