
नोएडा समेत अन्य शहरों में FIIT-JEE Coaching सेंटर बंद हो गए है
नोएडा समेत अन्य शहरों में FIIT-JEE Coaching सेंटर बंद हो गए है। जिससे पेरेंट्स बहुत परेशान है और बच्चों का भविष्य बीच में ही लटक गया है। यहां से लगभग 3200 बच्चे इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी कर रहे थे जिनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में फिटजी कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं। गाजियाबाद और नोएडा में परिजनों ने कोचिंग संचालकों पर एफआईआर दर्ज की है। नोएडा में अभिभावकों ने गुरुवार को कोचिंग सेंटर के बाहर हंगामा भी किया।
लाखो रुपए एडवांस फीस जमा कराई
पैरंट्स ने FIIT-JEE Coaching संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराते हुए यह आरोप लगाया कि पहले ही 4 साल की एडवांस फीस जमा करा ली गई है। लेकिन अब कोचिंग संचालक अचानक ही कोचिंग बंद करके भाग गए हैं और लाखों की फीस पहले से ही जमा हो चुकी है। कोचिंग संचालक कहां है ? कोचिंग सेंटर कब खुलेगा ? इसकी कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई है। और कोचिंग वाले किसी से बातचीत भी नहीं कर रहे हैं। की उनसे थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त कर सके। परिजनों का यह कहना है कि 4 साल की लाखों की फीस तो गई ही साथ ही बच्चों का भविष्य भी खराब हो गया। पेरेंट्स ने कोचिंग सेंटर के संचालकों से फीस वापसी की मांग की। FIR दर्ज करने के बाद पुलिस तत्काल कोचिंग सेंटर पर पहुंचे और टीचर्स को पकड़ कर थाने लेकर आये।
2000 करोड़ की धोखाधड़ी का दावा
पुलिस चौकी में पेरेंट्स और टीचर के बीच घंटों तक बात हुई। यहां पर जानकारी मिली FIIT-JEE Coaching संचालक बच्चों को अन्य कोचिंग में शिफ्ट करने की बात कर रहे थे वहीं परिजनों ने कोचिंग सेंटर से पैसे वापस करने की मांग की और उन्होंने आरोप लगाया की कोचिंग सेंटर द्वारा 2000 करोड रुपए का घोटाला किया जा रहा है।
मेरठ अभिभावक सड़क पर उतरे
मेरठ में करीब 400 से अधिक छात्र FIIT-JEE Coaching सेंटर में पढ़ रहे थे। अचानक ही कोचिंग बंद होने की खबर उनके पास आयी जिससे वह चिंता में पड़ गए हैं। उनके अभिभावक सड़क पर उतरे उन्होंने मेरठ के SSP डॉक्टर विपिन ताडा से मुलाकात की और अभिभावकों ने बातचीत के दौरान कहा की अचानक ही तीन दिन पहले सेंटर बंद कर दिया गया और बताया भी नहीं गया कि कोचिंग कब खुलेगा? खुलेगा भी या नहीं ? हमारे बच्चे डिप्रेशन में चले गए हैं उनका पेपर है वह पेपर कब देंगे उनका भविष्य चौपट हो गया है।
पेरेंट्स ने बताया कि
पैरंट्स ने SSP से बातचीत करते वक्त बताया कि 5 दिन पहले मैसेज आया था की FIIT-JEE Coaching सेंटर के 11 टीचर्स ने रिजाइन दे दिया है। और दूसरे इंस्टिट्यूट में चले गए हैं। दूसरे इंस्टीट्यूट से वही टीचर हमें फोन करके कह रहे हैं कि हमारा FIIT-JEE Coaching सेंटर मर्ज हो गया है अब आप अपने बच्चों को यहां भेज दीजिए पढ़ने के लिए यहां हम उसका कोर्स कंप्लीट करा देंगे। 400 से अधिक बच्चों की 4 साल की एडवांस फीस जमा कर ली गई है। 6 लाख प्रति बच्चे की फीस के हिसाब से करोड़ों रुपए की धांधली कोचिंग सेंटर वाले कर रहे हैं।
6 महीने पहले अचानक FIIT-JEE Coaching सेंटर बंद हुआ
पैरंट्स ने बताया कि अचानक ही 6 महीने पहले महाराष्ट्र में फिटजी का FIIT-JEE Coaching सेंटर बंद हो गया था। इस खबर के बाद हमने मेरठ सेंटर जाकर हेड और स्टाफ से पूछा कि क्या यहां पर भी ऐसा हो रहा है तब उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया था। पैरंट्स ने मेरठ FIIT-JEE Coaching के हेड गौरव शर्मा, प्रशांत शर्मा और सेंटर के डायरेक्टर डीके गोयल पर एफआईआर दर्ज करवाई है और कार्रवाई की मांग की।
Amul ने घटाए दूध के दाम, यहाँ जानिए नए रेट्स
Mahakumbh Fire Incident: महाकुम्भ में फिर लगी आग, 2 गाड़ियां जलकर खाख, CM योगी का आज तीसरा दौरा
1 thought on “FIIT-JEE Coaching: मेरठ, गाजियाबाद और नॉएडा में बंद हुए FIIT-JEE Coaching बच्चे डिप्रेशन में, अभिभावक परेशान”