वायरल गर्ल मोनलिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर Sanoj Mishra को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल उन पर शादी का झांसा देकर और फिल्मो में काम दिलाने के लालच देकर रेप करने का आरोप है। झांसी की रहने वाली एक लड़की जो हीरोइन बनने के सपने देखती थी जिसका फायदा सनोज मिश्रा ने उठाया। पीड़िता का आरोप है की सनोज मिश्रा ने उसे फिल्मो में काम देने के बहाने से कई बार उसका रेप किया। वह पीड़िता को झांसी रेलवे स्टेशन पर बुलाता था और वह आने से मना करती तो आत्महत्या करने की धमकी देता था। साथ ही सम्बन्ध बनाने के दौरान कई फोटो भी खींच लिए थे जिसे सार्वजानिक करने की धमकी देता था। अब पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।