Site icon Aarambh News

GATE 2025: आंसर किये जारी ऐसे करें डाउनलोड ।

GATE 2025

GATE 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी गई है

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

GATE 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी गई है.वही उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक gate2025.iitr.ac.in के जरिए भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं

GATE 2025 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 की आंसर की जारी कर दी है. जो कोई भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए आंसर की पर आपत्ति उठाने की चुनौती विंडो भी खोल दी गई है.

GATE 2025: ऐसे चेक कर सकते हैं

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: gate2025.iitr.ac.in पर विजिट करें।
2. लॉगिन करें: होमपेज पर “Candidate Login” या “GOAPS Portal” लिंक पर क्लिक करें और अपनी नामांकन आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
3. लॉगिन करने के बाद, “Answer Key” सेक्शन में जाएं और संबंधित विषय की आंसर-की डाउनलोड करें।

GATE 2025 परीक्षा

बता दे की गेट 2025 परीक्षा 1 2 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी इस परीक्षा में 30 स्टेज पेपर था और उम्मीदवार को एक या दो पेपर में से चुनने की अनुमति थी।
प्रश्न के प्रकार
वही इस प्रक्रिया में तीन प्रकार से प्रश्न पूछे गए थे।
मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन यानी कि MCQs
मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन यानी कि MCQs
न्यूमेरिकल आसान टाइप्स यानी की NAT

Maharashtra Crime Woman Raped: पुणे बस स्टैंड पर महिला से दुष्कर्म, सुरक्षा पर सवाल, आरोपी था हिस्ट्रीशीटर

Exit mobile version