Trump and Putin जब से डोनाल्ड ट्रंप दोबारा सरकार में आए हैं उन्होंने वैश्विक रूप से कई मुद्दों पर तनाव बढ़ने का काम किया है। अब चाहे वह वैश्विक ट्रेड वॉर हो, रूस यूक्रेन युद्ध हो या फिर ग्रीनलैंड का मुद्दा। अमेरिकी सरकार बिना लाग-लपेट के अपनी महत्वाकांक्षा जताती जा रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को खरीदने की बात कह दी है। हालांकि, इस बात पर वहां की आबादी नाखुश है लेकिन अमेरिकी प्रशासन अपनी बात पर टिकी हुई है। हाल ही में US के उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स ग्रीनलैंड पहुंचे थे। जिससे इस बात को और भी बंल मिल गया। इसी बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी अमेरिका के इरादे पर ऐसी बात कही जो ट्रम्प के पक्ष में है। तो क्या ट्रम्प पुतिन से अपनी मित्रता को मजबूत करने का सोच रहे हैं या फिर ग्रीनलैंड और रूस में कोई तनाव रहा है जिसे साधने के लिए वह अलग बयान देने लगे हैं?