Google Map: असम के जोरहाट से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और हंसी भी आ रही है। दरअसल एक बार फिर Google Map के कारण बवाल मच गया है। 16 पुलिस वाले एक आरोपी को पकड़ने के लिए असम के लिए रवाना हुए थे लेकिन गूगल मैप उन्हें असम की जगह नागालैंड लेकर चला गया।
पुलिस की 16 सदस्यों की टीम पहुंची असम की जगह नागालैंड
असम की जोरहाट पुलिस की 16 सदस्यों की टीम एक मिशन पर एक आरोपी को पकड़ने के लिए असम के लिए निकली थी और गूगल डायरेक्शन पर आगे बढे लेकिन Google Map द्वारा रास्ता गलत बताने पर वह असम की जगह नागालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच गए और उसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने उन्हें घुसपैठिया समझ कर उन पर हमला कर दिया और इस हमले में एक पुलिस वाला बुरी तरह घायल भी हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस वालों को रात भर बंदी बनाकर रखा। आपको बता दे यह घटना मंगलवार की है। दरअसल यह पूरी घटना Google Map के कारण हुई । पुलिस वाले नागालैंड के एक चाय बागान में पहुंच गए थे जिसे गूगल मैप ने असम में दिखाया था। चाय बगान में उन्हें देखने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें घुसपैठिया समझ लिया और उन पर हमला बोल दिया।
जोरहाट पुलिस से मदद मिली
16 पुलिस वालों की टीम के इस तरह बंधक बनने की खबर जब जोरहाट पुलिस को मिली तो उन्होंने उन्हें मदद पहुंचाई। स्थानीय प्रशासन ने पुलिस की एक टीम भेज कर इन लोगों की पड़ताल की। नागालैंड के लोगों को जब यह मालूम हुआ तो उन्होंने घायल पुलिस वाले के साथ पांच लोगों को रिहा कर दिया जबकि बाकी के 11 पुलिसकर्मी रात भर बंदी बनकर ही रहे और अगले दिन उन्हें छोड़ा गया।
सिविल ड्रेस के कारण हुई कन्फ्यूजन
दरअसल स्थानीय लोगों ने पुलिस को पहचानने में इसलिए भी गलती कर दी क्योंकि मात्र तीन पुलिस वाले ही वर्दी में थे और बाकी सभी सिविल ड्रेस में थे क्योंकि वह एक मिशन के तहत निकले थे और एक बड़े आरोपी को पकड़ने के लिए वहां पर गए थे इसलिए उन्होंने सिविल ड्रेस ही पहनी हुई थी इससे भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। और उनके पास मौजूद हथियारों को देखकर स्थानीय लोगों ने उन्हें घुसपैठिया समझ लिया और उन पर हमला कर दिया।
Google Map का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रख ध्यान
जब भी आप Google Map का इस्तेमाल करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके स्मार्टफोन में Google Map ऐप अपडेट है या नहीं।
डायरेक्शन सर्च करने से पहले में स्ट्रीट व्यू फीचर सेलेक्ट करें।
Google Map का इस्तेमाल करते समय अपनी लाइव लोकेशन हमेशा ऑन रखें।
ऐसे पुल या रास्ते जिनका निर्माण अभी पूरी तरह से नहीं हो पाया है या वह रास्ता या पुल खराब है या आगे से टूटा हुआ है तो उस पर जाने से पहले उसके बारे में पूछताछ करें।
अगर किसी एरिया में नेटवर्क स्लो है तो स्थानीय लोगों की सहायता लें।
Google Map के कारण पहले भी हुए हैं बड़े हादसे
Google Map के कारण पहले भी कई हादसे हुए हैं जहां पर अधूरे पुल पर कार में सवार तीन लोग हादसे का शिकार हो गए थे। वह गूगल मैप के सहारे चल रहे थे और पुल खत्म होते ही उनकी कार 20 फीट नीचे खाई में जाकर थी। जिसके बाद तीन लोगों की मौत हो गई इसके अलावा भी जून 2024 में गूगल मैप के जरिए केरल से कर्नाटक जा रहे दो युवक उत्तरी कासरगोड जिले में एक उफनती नदी में चले गए। हालांकि उनकी कार एक पेड़ में फस गई जिस वजह से दोनों युवकों की जान बच गई। इससे पहले 2023 में केरल में भी Google Map के भरोसे जा रहे हैं दो डॉक्टरों की पेरियार नदी में डूबने से मौत हो गई थी।
Bigg Boss18, E-95: टास्क का दौरान विवियन की हरकत को देखकर सभी हुए हैरान और उन पर भड़के करणवीर मेहरा।
Mahakumbh: महाकुंभ में घूमने आई 14 साल की लड़की ने लिया संन्यास 12 साल तक करेगी तप ।
1 thought on “Google Map: अरे ये गूगल मैप…पुलिस को असम की बजाय नागालैंड ले गया, लोगों ने समझा बदमाश, रात भर बंधक बनाकर रखा”