
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 14वा मुकाबला आज GT vs RCB के बीच में खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बीते सीजन में इन दोनों टीमों का मुकाबला एक दूसरे से दो बार हुआ था। जिसमें बेंगलुरु को जीत मिली थी। इस सीजन की बात करें तो बेंगलुरु दो मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर प्वाइंट टेबल पर पहले नंबर पर बनी हुई है। जबकि गुजरात दो मैच में एक जीत से दो अंक के साथ चौथे नंबर पर है।
GT vs RCB: मैच विवरण
मैच विवरण | जानकारी |
---|---|
टीमें | GT vs RCB |
तारीख | 02/04/2025 |
स्टेडियम | एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू |
टॉस का समय | 7:00 PM |
मैच शुरू होने का समय | 7:30 PM |
GT vs RCB: गुजरात पर बेंगलुरू भारी
गुजरात और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में कुल पांच मुकाबले हुए हैं। जिसमें तीन मैचों में बेंगलुरु को जीत मिली है जबकि दो मैच में गुजरात ने जीत हासिल की है। वही एम चिन्नस्वामी स्टेडियम की बात करें तो यहां दोनों टीम तीसरी बार एक दूसरे का सामना करने वाली है। इससे पहले खेले गए दो मैचों में दोनों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है।
GT vs RCB: विराट कोहली आरसीबी के टॉप बल्लेबाज
इस सीजन में आरसीबी के टॉप स्कोरर विराट कोहली है। उन्होंने अपने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ 30 बॉल पर 31 रन की पारी खेली थी। वह अपने पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ 59 रनों की परी खेलकर नाबाद रहे थे जबकि रजत पाटीदार दूसरे नंबर पर है। उन्होंने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ 32 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली थी। उनके नाम इस सीजन 2 मैचों में 84 रन है। जबकि बोलिंग की बात करें तो जोश हेजलवुड टीम के टॉप विकेट टेकर गेंदबाज है।
GT vs RCB: साई सुदर्शन गुजरात के टॉप स्कोरर
गुजरात के टॉप स्कोरर साईं सुदर्शन ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं। दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाए। उन्होंने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 63 रनों की पारी खेल थी जबकि पहले मैच में पंजाब के खिलाफ 74 रन बनाए थे। वही, आर साई किशोर ने दो मैचों में चार विकेट चटकाए हैं और वह टीम के टॉप विकेट टेकर खिलाड़ी है।
GT vs RCB: कैसी है पिच?
चिन्नास्वामी स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। आईपीएल में इस मैदान पर आसानी से 200 से अधिक स्कोर बन जाते हैं और के चेज भी हो जाते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। यहां पर अभी तक 95 आईपीएल मैच खेले गए हैं जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 41 मैच जीते हैं। जबकि रन चेज करने वाली टीम ने 50 मैच में जीत हासिल की है। जबकि चार मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
GT vs RCB: वेदर रिपोर्ट
आज बेंगलुरु में हल्की धूप रहने वाली है और बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका 3% बताई जा रही है। जबकि यहां का तापमान 20 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है।
GT vs RCB: दोनों टीमों के अनुमानित प्लेयर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) | गुजरात टाइटन्स (GT) |
---|---|
रजत पाटीदार (कप्तान) | शुभमन गिल (कप्तान) |
फिल सॉल्ट | साई सुदर्शन |
विराट कोहली | जोस बटलर |
देवदत्त पडिक्कल | शाहरुख खान |
लियम लिविंगस्टन | शेरफन रदरफोर्ड |
जितेश शर्मा (विकेटकीपर) | राहुल तेवतिया |
टिम डेविड | राशिद खान |
क्रुणाल पंड्या | कगिसो रबाडा |
भुवनेश्वर कुमार | साई किशोर |
जोश हेजलवुड | मोहम्मद सिराज |
यश दयाल | प्रसिद्ध कृष्णा |
सुयश शर्मा | ईशांत शर्मा |
यह भी पढ़े :- Navratri Fasting 2025: नवरात्रों के व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए?
IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी