
Happy Birthday Kapil Sharma आप सभी तो कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा को जानते ही होंगे। आज के समय में कपिल शर्मा एक जाने माने सुपरस्टार है, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से लाखों दिलों में राज किया है। कपिल शर्मा एक ऐसा चेहरा है जिसे हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं, चाहे वह बच्चे हो बूढ़े हो या फिर जवान हो।
Happy Birthday Kapil Sharma: आज 44 वर्ष के होने जारहे है कपिल
आज सबके चाहिए थे कपिल शर्मा का जन्मदिन है। आज यानी 2अप्रैल को कपिल शर्मा 44 वर्ष के हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के फैन एस उनको काफी मुबारकबाद दे रही है। लेकिन क्या आपको पता है की इतनी सक्सेसफुल लाइफ पाने के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी में कई बुरे पाड़ा वी पर किए हैं। कपिल शर्मा का बचपन का फ्री दुख भरा रहा है, उन्होंने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया, और काफी लंबे समय तक गरीबी में अपना जीवन व्यतीत किया। कपिल शर्मा बताते हैं कि उन्होंने डिप्रेशन के कारण काउंसलिंग भी ली थी और सुसाइड करने जैसे ख्याल उन्हें अक्सर आया करते थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे ने उनकी काउंसलिंग ली थी।
Happy Birthday Kapil Sharma: जन्म
कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके पिता का नाम जितेंद्र कुमार शर्मा था और वह एक हेड कांस्टेबल थे। उनकी मां का नाम जनक रानी था और वह एक हाउसवाई वाइफ है। कपिल शर्मा ने अमृतसर के श्रीराम आश्रम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और हिंदू कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करी, इसके बाद उन्हें एपीजी कॉलेज आफ फाइन्स आर्ट्स जालंधर के प्रमुख पूर्व छात्रों की सूची में शामिल किया गया। इसके अलावा कपिल शर्मा के एक भाई और एक बहन है। उनका भाई अशोक कुमार शर्मा एक पुलिस कांस्टेबल है और उनकी बहन का नाम पूजा पवन देवगन है।
Happy Birthday Kapil Sharma: पुलिस की नौकरी को ठुकराया
आपको बता दे की बड़ी ही कम उम्र में कपिल शर्मा के सर से पिता का साया चला गया था। 23 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया। कपिल शर्मा के पिता जितेंद्र कुमार शर्मा को कैंसर की बीमारी थी जिसके कारण उनका निधन हो गया। पिता के निधन के बाद कपिल को उनके पिता की जगह पुलिस में नौकरी मिल रही थी, लेकिन कपिल ने उसे नौकरी को इनकार कर दिया। इसके बाद पिता की नौकरी उनके बड़े भाई अशोक कुमार को मिल गई।
Happy Birthday Kapil Sharma: करियर की शुरुआत
कपिल शर्मा ने MH1 के कॉमेडी शो “हंसते हंसते रवो” शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उनको पहचान “The Great Indian laughter challenge 3” से मिली। आपको बता दे कि इस शो से पहले भी कपिल शर्मा ने कई ऑडिशन दिए थे लेकिन वह हर बार रिजेक्ट हुए हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
इसके बाद 2007 में उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3 में जीत हासिल करी। इस जीत के बाद उन्होंने कॉमेडी नाइट विद कपिल और फैमिली टाइम विद कपिल जैसे कॉमेडी शो किए, जहां उनका जनता के द्वारा बहुत प्यार और सपोर्ट मिला।
Happy Birthday Kapil Sharma: फिल्मों में कदम
आपको बता दे कि कपिल शर्मा सिर्फ अपने कॉमेडी से ही नहीं जाने जाते बल्कि, वह एक कमल के गायक भी है, और इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है। 2015 में आई फिल्म “किस किसको प्यार करू” उनकी पहली फिल्म रही। इसके बाद कपिल शर्मा 2017 में फिरंगी मूवी में भी दिखे। आपको बता दे कि कपिल शर्मा ने द एंग्री बर्ड्स मूवी 2 में हिंदी डबिंग का काम भी किया था। आपको बता दे कि कपिल शर्मा को पांच बार टेलीविजन अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है।
Happy Birthday Kapil Sharma: कपिल शर्मा का स्ट्रगल
आपको बता दे कि भले ही कपिल शर्मा आज एक बड़ा नाम है लेकिन, अपने पिता को खोने के बाद कपिल शर्मा का बचपन काफी तंगी में बीता। जब छोटे थे तब वह टेलीफोन बूथ पर सिर्फ ₹500 प्रति महीने कमाए करते थे। इसके बाद थोड़ा-थोड़ा करके वह आगे बड़े और एक कपड़े की मिल में₹900 प्रति महीने कमाने लगे। कपिल शर्मा सिर्फ इतना ही कमा पाते थे कि खुद की जरूरत को पूरा कर सके। कपिल शर्मा का खुद का घर भी नहीं था। वह अमृतसर में एक किराए के मकान में रहा करते थे। पिता की मृत्यु के बाद कपिल शर्मा के ऊपर कई जिम्मेदारी आ गई और उन्होंने पैसा कमाने के लिए दिन-रात एक कर दिया।
Happy Birthday Kapil Sharma: पिता की मौत की दुआ मांगा करते थे!
आपको बता दे कि कपिल शर्मा के पिता 2004 में ही चले गए थे। कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह कैंसर के कारण हमेशा दर्द से तड़पते रहते थे। कपिल शर्मा ने बताया कि अपने पापा को दर्द में तड़पता देख कर वह भगवान से यही प्रार्थना करते थे कि उन्हें अपने पास जल्दी बुला ले।
Happy Birthday Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने सुनाया दर्दनाक किस्सा
एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने अपनी आप बीती सुनाई। उन्होंने कहा कि एक बार उनके पिता ने सारे मोहल्ले के सामने उनकी पिटाई कर दी थी। कपिल शर्मा ने कहा कि, “जब मैं 15 साल का था, तब मेरे पिता अपने दोस्तों के साथ पुलिस की पर आए थे। उन्होंने गाड़ी की चाबी टेबल पर रख दी। वह अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे, मैं वहां बर्फ देने के बहाने आया और चाबी उठा ली। कपिल शर्मा ने बताया कि, मैने जीप स्टार्ट कर दी जबकि मुझे गाड़ी चलाना बिल्कुल भी नहीं आता था। जीप स्टार्ट होते ही सब्जी वाले के ठेले से टकरा गई, उसे पर रखी सारी सब्जियां हवा में उड़ गई और नीचे जमीन पर गिर गई। मैं जब तक सब्जियां उठाता, पिताजी आ गए और मुझे पीटना शुरू कर दिया और पूरे मोहल्ले ने मुझे पीता हुआ देखा।
वैवाहिक जीवन
कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गीत्री से शादी की। आपको बता दे कि वह उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड थी, जिसे उन्होंने 2018 में शादी कर ली। अपने कई इंटरव्यू में कपिल शर्मा बताते हैं कि, उनकी पत्नी काफी अमीर परिवार से थी जबकि कपिल शर्मा बहुत ज्यादा गरीब थे, बावजूडिस के उनकी पत्नी ने कभी भी उनके साथ नहीं छोड़ा। कपिल शर्मा बताते हैं कि मेरे से कई ज्यादा अच्छे रिश्ते उनके लिए आया करते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी मेरा साथ नहीं छोड़ा। वह बताते हैं कि उन दोनों की मुलाकात 2005 में कॉलेज ऑडिशन के दौरान हुई थी। शादी के बाद कपिल और गीत्री एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता बने।
यह भी पढ़े :- Trump Tariff: अमेरिका का जवाबी टैरिफ होगा लागू , भारत समेत वैश्विक व्यापार पर गहरा असर
IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी