शादी के कुछ साल बाद आपने अक्सर अपने आसपास देखा होगा – पहले पतले-दुबले दिखने वाले लड़के अब थोड़े गोल-मटोल या पेट निकले हुए नजर आने लगते हैं। कई बार लोग इसका मजाक उड़ाते हैं – “भाई अब तो शादीशुदा लग रहे हो!” लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्या वाकई शादी के बाद पुरुषों का वजन बढ़ता है?