महाकुंभ में आकर अपनी सुंदरता को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली। Harsha Richhariya ने संन्यास नहीं लिया है इस चीज का दवा उनके पिता ने किया है। वही उनके पिता ने यह भी कहा कि हम जल्द ही करेंगे अपनी बेटी की शादी। और माता-पिता दोनों ने दिया हर्षा को ट्रोल करने वालों को जवाब।
Harsha Richhariya के पिता ने बताया सच।
Harsha Richhariya: उनके पिता ने कहा- की बेटी पर साध्वी का टैग गलत है। उसने सिर्फ दीक्षा ली है संन्यास नहीं। जल्दी हम उसकी शादी भी करेंगे। दिनेश ने यह बात बुधवार को एक मीडिया चैनल से की।फिर पिता ने कहा आजकल बच्चे लेट नाइट तक अपने जन्मदिन पर पार्टी करते हैं। लेकिन हर्षा रिछारिया कभी ऐसा कुछ नहीं करती। वह हमेशा अपना जन्मदिन मंदिर में जाकर मानती हैं। आगे उन्होंने कहा मेरा जीवन संघर्ष में बीता है । जिसे देखकर 19 वर्ष से ही बेटी ने मॉडलिंग और एक्टिंग शुरू कर दी। जिससे कि वह घर के खर्चों में मेरा हाथ बटा सके। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी बेटी ने अपने इंस्टाग्राम से पुरानी वीडियो डिलीट नहीं की क्योंकि वह दिखाना चाहती है । आध्यात्म का रास्ता सही है । बेटी की शादी की बात चल रही है इस साल या अगले साल उसकी शादी भी हो जाएगी।
Harsha Richhariya की मां किरण ने कहा
वही मां किरण ने कहा – बेटी का बचपन से रुझान आध्यात्म की और रहा है । उनकी मां ने कहा 10 साल की उम्र से ही उसने पूजा पाठ शुरू कर दी थी। वह हमेशा पूजा करके ही स्कूल जाया करती थी। हर्षा ने 2 साल पहले हरिद्वार में कैलाश नंद महाराज से निवेदन की और दीक्षा मांगी। फिर वहीं रहकर उनके साथ मंत्र पूजा पाठ करने लगी। फिर उनकी मां ने बताया कि महाकुंभ में जाने की बात 30 दिसंबर को बताइए उसने अपने पिता के पास फोन किया और कहा। हम गुरुजी के साथ महाकुंभ जा रहे हैं, वहां पर एक महीने रहकर कल्पवास करेंगे। फिर उन्होंने कहा हम दोनों ने उसको इस बात की इजाजत दे दी।
Harsha Richhariya की मां ने कहा बेटी ने नहीं लिया है सन्यास
फिर उनकी मां ने बताया कि हर्षा रिछारिया के कपड़े में ही डिजाइन करती हूं। जब मैने संन्यास की खबर सुनी तो मैं बहुत रोई थी। उसके बाद मैंने उसको तुरंत फोन किया तो बेटी ने बताया मैंने सिर्फ दीक्षा ली है संन्यास नहीं। भगवान की पूजा करना दीक्षा लेना कोई गलत काम नहीं है। वह पहले अपने प्रोजेक्ट के हिसाब से कपड़े पहनती थी लेकिन अब वो सनातन से जुड़ गई है । और मुझे अपनी बेटी पर गर्व है।
मम्मी पापा ने दिया ट्रोल करने वालों को जवाब
Harsha Richhariya के मम्मी पापा ने कहा – ये सब देखकर ऐसी बातें सुनकर हमें बहुत दुख होता है। उसकी जो तस्वीरें हैं वह उसकी सीरियल की है। उसकी एंकरिंग की है। मैं सभी से निवेदन करती हूं कि कोई भी ऐसे मत करो और उसे ट्रोल ना करें।
उत्तर प्रदेश का ‘जीरो पॉवर्टी अभियान’: हर परिवार को गरीबी से बाहर निकालने की बड़ी पहल