
Haryana’s beast in Australia हरियाणा के एक युवक को ऑस्ट्रेलिया में 40 साल की कैद सुनाई गई है। इसके पीछे की वजह यह है कि उसने पांच कोरियन युवतियों को अपनी हवस का निशाना बनाया, इतना ही नहीं उसने एक कैमरे के जरिए उनकी 95 मिनट की वीडियो भी बनाई।
Haryana’s beast in Australia का पूरा मामला
हरियाणा का युवक जिसका नाम बालेश धनखड़ बताया जा रहा है, उसने कई महिलाओं का रेप किया साथ ही उनकी वीडियो बनाकर अपने फोन में अलग से फोल्डर बनाकर रखा। आपको बता दे बालेश ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कोरियन मूल की पांच महिलाओं का यौन शोषण किया , इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके अपार्टमेंट की जांच भी की।
आरोपी के अपार्टमेंट की जांच में उसके कंप्यूटर में 47 वीडियो बरामद हुई, इस वीडियो के अंदर एक फोल्डर था जिसमें महिलाओं की वीडियो मिली युवक ने महिलाओं की यौन उत्पीड़न करते हुए वीडियो बनाई जो तकरीबन 95 मिनट तक की थी. उस कंप्यूटर के ब्राउज़र में बुकमार्क की गई एक सीरीज मिली , इस सीरीज को उसने “स्मॉल ट्रक कुरियन वेब कैम रोल प्ले” का टाइटल भी दिया.
जांच पड़ताल में आगे पता चला कि उसने बेड साइड में अलार्म घड़ी रखी थी जिसमें एक हिडन कैमरा छुपाया गया था, इसके अलावा भी उसने कई सारी वीडियो फोन पर शूट की थी.
Haryana’s beast in Australia ज्यूरी तक नहीं देख पाई पूरी वीडियो
खुलासे के बाद जब आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया ,तब सुनवाई के दौरान जब वीडियो देखने की बारी आई, तो वीडियो देखने गए मौजूद ज्यूडिशरी भी उस वीडियो को शर्म के कारण पूरी नहीं देख पाई। पुलिस को उसके पास एक स्प्रेडशीट भी मिली , इस स्प्रेडशीट मैं उसने अलग-अलग कोड लिखे हुए थे। आरोपी ने इस तरीके से सेट किया हुआ था कि जैसे जो भी लड़की ने गुस्सा किया उन्हें आगे चेस करना छोड़ दिया। जो लड़की उसकी बातों में आ जाती तो उनके आगे ‘बेस फॉर ‘ लिखा करता था।
Haryana’s beast in Australia कैसे हुआ मामले का खुलासा?
आरोपी ने ऑस्ट्रेलिया में 5 कोरिया महिलाओं का रेप किया।
उन पांच महिलाओं में से एक महिला को बेहोशी के दौरान जब होश आया तब उसने देखा कि बलेश बिहोश अवस्था में यौन उत्पीड़न कर रहा है। होश में आते ही महिला बाथरूम में गई और वह छिपकर अपनी दोस्त को मैसेज कर दिया। उस वक्त वह महिला धनखड़ के वर्ल्ड स्क्वायर टावर स्थित अपार्टमेंट में थी।
महिला ने बताया कि धनखड़ युवती को अपने लिविंग रूम की तरफ घसीट रहा था और उसके साथ जबरदस्ती डांस करने का प्रयास भी कर रहा था। वहां से बड़ी मुश्किल से छूटने के बाद युवती सिडनी के पुलिस के पास गई वहां उसे महिला ने शिकायत दर्ज करी। शिकायत पर 21 अक्टूबर 2018 को धनकर को गिरफ्तार कर लिया गया।
Haryana’s beast in Australia में 40 साल कैद की सजा
आपको बता दे कोरियन मूल की पांच महिलाओं का रेप करने के मामले में रेवाड़ी के बलेश धनकर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 40 साल की कैद की सजा भी सुनाई दी गई है। जैसे ही 40 साल की कैद की सजा आरोपी के गांव में पहुंची तो पूरे गांव में शो का माहौल उत्पन्न हो गया। आरोपी हरियाणा के संजरपुर का रहने वाला था जहां उसके पिताजी का बहुत नाम था। आरोपी के इस कारनामे से पूरा परिवार शर्म से झुका हुआ है।
Haryana’s beast in Australia आरोपी के पिताजी एयरफोर्स से रिटायर थे
आपको बता दे बालेश धनखड़ अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता था, उसके पिता एयरपोर्ट से रिटायर्ड थे जिसके बाद उन्होंने दिल्ली शिक्षा विभाग में एक अधिकारी के तौर पर काम करने का फैसला लिया। आरोपी का एक बड़ा भाई भी था , जो राधास्वामी कॉलोनी में रहता था और एक कंपनी में काम करता था। बलेश धनखड़ अभी 42 वर्ष का था और 2006 में स्टूडेंट विजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था।
पढ़ाई के बाद उसने वहीं रहने का फैसला किया। उसने वहां की एबीसी ब्रिटिश अमेरिका तंबाकू, स्वीडन ट्रांस के अलावा भी कई सारी बड़ी कंपनियों में काम किया । इन कंपनियों में वह डाटा विजुलाइजेशन एडवाइजर के तौर पर काम करता था।
बालिस के पिता समाज में काफी माने जाने वाले व्यक्ति थे और कुछ वर्ष से ही सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव थे। शनिवार को इस घटना की जानकारी के बाद उनके पिता को बड़ी ठेस पहुंची।
Gold and Silver Prices में हल्की गिरावट, देखें आपके शहर के भाव